BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

'अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर', जानिए कैसे भारत के नेता दुनिया में पाक को कर रहे बेनकाब?

Operation Sindoor Outreach: भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जापान की सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्यों से मुलाकात की और आतंकवाद के खिलाफ भारत के रुख को दुनिया के सामने रखा. जद(यू) सांसद संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल, पहलगाम हमले के एक महीने बाद पाकिस्तान से उत्पन्न आतंकवाद के बारे में वैश्विक नेतृत्व को जागरूक करने के लिए जापान में है.

Operation Sindoor Outreach: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत न सिर्फ गुस्से में है, बल्कि पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने एक्सपोज करने को तैयार है. यही कारण भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल जापान के टोक्यो में पाकिस्तान को बेनकाब करने पहुंचा. संजय झा के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी और बृज लाल, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) के राज्यसभा सदस्य जॉन बारला और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद शामिल हैं.

अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'भारत झुकने नहीं है. हम डर के आगे घुटने नहीं टेकेंगे. मैं एक राजनीतिक दल से संबंधित हूं जो विपक्ष में है. मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए. अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक जंगली हैंडलर है. हमें सबसे पहले इस जंगली हैंडलर से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाने की जरूरत है. अन्यथा, यह जंगली हैंडलर और अधिक पागल कुत्तों को पालेगा और बड़ा करेगा.'

युद्ध रोकने के लिए भारत के आगे गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

जेडी(यू) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, 'हर कोई जानता है कि जब उन्होंने पुंछ और अन्य इलाकों पर हमला करके जवाब दिया तो भारतीय सेना और वायुसेना ने कैसे शानदार बचाव किया... जब उनके (पाकिस्तान के) डीजीएमओ ने फोन करके भारतीय डीजीएमओ से युद्ध विराम के लिए कहा, तो भारत सहमत हो गया.'

उन्होंने आगे कहा, 'भारत सरकार ने यह संदेश दिया है कि अगर हम पर हमला होता है, तो 'हम घर में घुसकर मारेंगे', यह एक नई सामान्य बात है. जापान हमारी बैठकों के लिए बहुत ग्रहणशील था. हमने उन्हें हमलों की तस्वीरें दिखाईं और एक आतंकवादी का अंतिम संस्कार दिखाया जिसमें पाकिस्तानी सेना के जनरलों ने भाग लिया था. जब ओसामा बिन लादेन को मार दिया गया था पाया गया, वह एक पाकिस्तानी बेस पर था... हवाई हमले में एक आतंकवादी मारा गया, और उसे राजकीय सम्मान दिया गया.'

'इस बार हम सबूत लेकर आए' -TMC सांसद

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'हम अलग-अलग राजनीतिक दलों से हो सकते हैं, लेकिन हमारा उद्देश्य एक ही है. हमारे प्रतिनिधिमंडल में जॉन ब्रिटास, सलमान खुर्शीद और मैं विपक्षी दलों से हैं, लेकिन जब देश की बात आती है तो हम सभी एकजुट हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है. इस बार हम सबूत लेकर आए हैं. मैं चाहता हूं कि यहां रहने वाले लोग अपने समुदाय में पहलगाम आतंकी हमले पर चर्चा करें. कोई भी अपने पड़ोसी को नहीं चुन सकता.'

'धर्म के नाम पर देश नहीं बनते'

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, '1947 में हमारे पास दो रास्ते थे. पहले रास्ते में, हमने तय किया कि हम सभी एक साथ रहेंगे और हम एक ऐसा देश बनाएंगे... जहां सभी एक साथ रहेंगे और इसे भारतवर्ष कहेंगे...किसी और ने केवल धर्म के नाम पर देश बनाया. कुछ वर्षों में यह साबित हो गया कि धर्म के नाम पर देश नहीं बनते हैं. बांग्लादेश के निर्माण में भारत का बहुत बड़ा योगदान था...दो अलग-अलग विचारधाराएं हैं, एक विचारधारा जो सामूहिक और समावेशी है और दूसरी वह जिसमें वे एक-दूसरे के साथ रहने में सक्षम नहीं हैं.'

जापान आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ

गुरुवार को भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने रायसीना टोक्यो 2025 के उद्घाटन सत्र में भाग लिया, जिसमें भारत, जापान और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के नेता और विशेषज्ञ शामिल हुए. सत्र में वक्ताओं ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए जापान के समर्थन को दोहराया. प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर जापानी प्रतिनिधि सभा समिति के अध्यक्ष ताकाशी एंडो के साथ भी महत्वपूर्ण बातचीत की और आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ भारत के रुख को सामने रखा.

ये भी देखिए: पाकिस्तान को आर्थिक तौर पर औकात दिखाने की भारत का क्या है एक्शन प्लान? यहां समझिए पूरा गणित