BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

इजरायल ने हमास पर जमकर बरसाए बम, एम्यूनेशन फैसिलिटी भी हुई तबाह, हमास के 8 आतंकी भी हुए ढेर

इजरायल का हमास पर कारवाई जारी है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) और हमास के लड़ाकों के बीच हुई जंग में हमास के 8 आतंकी मारे गए. इजरायल पहले ही यह साफ कर चुका है कि जब तक उसके सभी नागरिकों को मुक्‍त नहीं किया जाता और हमास का पूरी तरह से सफाया नहीं होता, वो इस ऑपरेशन को बंद नहीं करेंगे.

इजरायल और हमास के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये और भी भीषण होती जा रही है. इजरायल ने ठान लिया है कि वो हमास के आतंकियों का सफाया करके ही मानेगा. गाजा पट्टी में घुसकर आतंकियों के सफाए में जुटी इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) और हमास के लड़ाकों के बीच मंगलवार को खतरनाक टक्कर देखने को मिली. 

क्लोज़ क्वार्टर बैटल में इजरायल की सेना कुल आठ आतंकियों को मार गिराने का दावा कर रही है. ये ऑपरेशन गाजा के जबालिया इलाके में चलाा गया. ऑपरेशन में IDF सैनिकों ने इजरायली वायुसेना के विमानों को एक एम्यूनेशन फैसिलिटी पर स्ट्राइक करने का निर्देश दिया. इन हमलों में हमास के आठ आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया.

इजरायल का दावा है कि जिस जगह एयर स्‍ट्राइक हुई वो हमास की हथियार स्टोरेज फैसिलिटी है. यहां से हमास को बड़ी संख्‍या में हथियार की सप्‍लाई की जाती थी. दावा किया गया कि जो आतंकवादी इन हमलों में ढेर किए गए हैं, वो हमास के रॉकेट और ड्रोन ऑपरेटरों के साथ-साथ जासूस भी थे.

आपको बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच पिछले आठ महीने से यह जंग जारी है. जंग की शुरूआत हमास ने ही की थी. इन हमलों के दौरान एक हजार से भी अधिक इजरायली लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. जिसके बाद गाजा पट्टी के अंदर घुसकर इजरायल ने हमास आतंकी संगठन को खदेड़ना शुरू किया. इजरायल पहले ही यह साफ कर चुका है कि जब तक उसके सभी नागरिकों को मुक्‍त नहीं किया जाता और हमास का पूरी तरह से सफाया नहीं होता, वो इस ऑपरेशन को बंद नहीं करेंगे.

ये भी देखिए: Rohini Acharya के खिलाफ संगीन धाराओं में FIR दर्ज, लालू यादव की बेटी पर लगे गैर जमानती धारा, जानिए क्या है पूरा मामला