BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

इजरायल ने हमास पर जमकर बरसाए बम, एम्यूनेशन फैसिलिटी भी हुई तबाह, हमास के 8 आतंकी भी हुए ढेर

इजरायल का हमास पर कारवाई जारी है. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) और हमास के लड़ाकों के बीच हुई जंग में हमास के 8 आतंकी मारे गए. इजरायल पहले ही यह साफ कर चुका है कि जब तक उसके सभी नागरिकों को मुक्‍त नहीं किया जाता और हमास का पूरी तरह से सफाया नहीं होता, वो इस ऑपरेशन को बंद नहीं करेंगे.

इजरायल और हमास के बीच जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये और भी भीषण होती जा रही है. इजरायल ने ठान लिया है कि वो हमास के आतंकियों का सफाया करके ही मानेगा. गाजा पट्टी में घुसकर आतंकियों के सफाए में जुटी इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) और हमास के लड़ाकों के बीच मंगलवार को खतरनाक टक्कर देखने को मिली. 

क्लोज़ क्वार्टर बैटल में इजरायल की सेना कुल आठ आतंकियों को मार गिराने का दावा कर रही है. ये ऑपरेशन गाजा के जबालिया इलाके में चलाा गया. ऑपरेशन में IDF सैनिकों ने इजरायली वायुसेना के विमानों को एक एम्यूनेशन फैसिलिटी पर स्ट्राइक करने का निर्देश दिया. इन हमलों में हमास के आठ आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया.

इजरायल का दावा है कि जिस जगह एयर स्‍ट्राइक हुई वो हमास की हथियार स्टोरेज फैसिलिटी है. यहां से हमास को बड़ी संख्‍या में हथियार की सप्‍लाई की जाती थी. दावा किया गया कि जो आतंकवादी इन हमलों में ढेर किए गए हैं, वो हमास के रॉकेट और ड्रोन ऑपरेटरों के साथ-साथ जासूस भी थे.

आपको बता दें कि, इजरायल और हमास के बीच पिछले आठ महीने से यह जंग जारी है. जंग की शुरूआत हमास ने ही की थी. इन हमलों के दौरान एक हजार से भी अधिक इजरायली लोगों को हमास ने बंधक बना लिया था. जिसके बाद गाजा पट्टी के अंदर घुसकर इजरायल ने हमास आतंकी संगठन को खदेड़ना शुरू किया. इजरायल पहले ही यह साफ कर चुका है कि जब तक उसके सभी नागरिकों को मुक्‍त नहीं किया जाता और हमास का पूरी तरह से सफाया नहीं होता, वो इस ऑपरेशन को बंद नहीं करेंगे.

ये भी देखिए: Rohini Acharya के खिलाफ संगीन धाराओं में FIR दर्ज, लालू यादव की बेटी पर लगे गैर जमानती धारा, जानिए क्या है पूरा मामला