BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

हथियार और मिसाइलों के तबाह होने से बिलबिलाया ईरान! इजरायल के साथ युद्ध विराम पर क्या कहा?

Israel Iran Conflict: ईरान ने कहा है कि वह हमले के दौरान संघर्ष विराम वार्ता के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि बढ़ते तनाव के बीच इजरायल अपने मिसाइल और हथियार स्थलों को नष्ट करना जारी रखे हुए . ईरान ने बताया कि इजराइली हमलों में करीब 224 लोग मारे गए हैं, जबकि इजरायल में 14 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है.

Israel Iran Conflict: ईरान और इजरायल युद्ध विराम की कोई भी संभावना दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. इजरायल के हमलों की वजह से हथियार और मिसाइलों के तबाह होने से ईरान बिलबिला उठा है. वह पूरी तरह से युद्ध मोड में है और किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है. ईरान ने साफ तौर पर कहा कि वह युद्ध विराम की बातचीत के लिए तैयार नहीं है, क्योंकि इजराइल ने हथियार और मिसाइल वाली जगहों को नष्ट कर दिया है.

इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में दावा किया है कि ईरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का प्रयास कर रहा है, क्योंकि तेहरान उन्हें अपने परमाणु कार्यक्रम के लिए खतरा मानता है. इस दावे ने पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी है. नेतन्याहू ने दावा किया है कि दो बार ट्रम्प की हत्या की कोशिश की गई है. 

'ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए'

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा है कि ईरान को परमाणु हथियार रखने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. वॉन डेर लेयेन ने कहा कि उन्होंने नेतन्याहू से कहा कि ईरान से निपटने का सबसे अच्छा तरीका कूटनीति है, उन्होंने देश को क्षेत्र में अस्थिरता का मुख्य कारण बताया.

उन्होंने कहा, 'ईरान में बने एक ही तरह के ड्रोन और बैलिस्टिक मिसाइल यूक्रेन और इजरायल दोनों के शहरों पर हमला कर रहे हैं. इन खतरों से मिलकर निपटना होगा.' वजह साफ है कि ईरान किसी की भी सुनने को तैयार नहीं है और अगर वह परमाणु हथियार वाला देश बन जाता है तो वह मिडिल ईस्ट में मनमानी पर उतर जाएगा और इससे इजरायल के वजूद को भी खतरा हो सकता है. 

संघर्ष से आपूर्ति पर खतरा, तेल की कीमतों में फिर उछाल

रविवार को तेल की कीमतों में फिर से उछाल आया, जो पिछले सप्ताह की 7 प्रतिशत की वृद्धि के बाद आया. ये वृद्धि इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते संघर्ष ने वैश्विक तेल आपूर्ति में व्यवधान की आशंका बढ़ा दी है.

अमेरिकी कच्चे तेल की कीमत 1.2 प्रतिशत बढ़कर 73.85 डॉलर प्रति बैरल हो गई, जबकि अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 1% बढ़कर 75 डॉलर प्रति बैरल हो गई. दिन में पहले कीमतें और भी अधिक थीं.

वीडियो के अनुसार, यह वृद्धि ईरान की ओर से ताजा मिसाइल हमलों के बाद हुई है, जो इजरायल के तटीय शहर हाइफा में एक तेल रिफाइनरी के निकट हुए, जिससे आग लग गई और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा.

इजरायली हमलों में मारे गए 224 लोग 

ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि देश पर तीन दिनों के इजरायली हमलों में 224 लोग मारे गए और 1,200 से अधिक घायल हुए.

मंत्रालय के प्रवक्ता हुसैन कर्मनपुर ने एक्स पर लिखा, 'ज़ायोनी शासन के 65 घंटों के आक्रमण के बाद, 1,277 लोग घायल हो गए हैं. 224 महिलाएं, पुरुष और बच्चे मारे गए हैं.' उन्होंने आगे कहा कि मारे गए लोगों में से 90 प्रतिशत नागरिक थे.

ये भी देखिए: ईरान-इज़राइल संघर्ष का भारत पर असर! महंगी होगी ऊर्जा, बढ़ेगा महंगाई का खतरा, समझिए पूरा गणित