BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

ये क्या हो रहा! अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद थाईलैंड में एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, 156 यात्री थे मौजूद

Air India flight: थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 को बम की धमकी मिलने के बाद आपातकालीन स्थिति में वापस फुकेत एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा. विमान में 156 यात्री सवार थे. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान की गहन तलाशी ली गई और सुरक्षा एजेंसियां धमकी की जांच में जुटी हैं.

Air India flight: अभी एक दिन पहले ही गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिय का विमान क्रैश हो गया, जिससे 241 यात्रियों की मौत हो गई और 1 जिंदा बच पाया. इसके ठीक एक दिन थाईलैंड से एक खबर आ रही है. 

थाईलैंड के फुकेत द्वीप से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI 379 में शुक्रवार को बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही फ्लाइट ने फुकेत एयरपोर्ट से उड़ान भरी, उसके बाद विमान में बम होने की सूचना मिली, जिसके चलते विमान को आपात स्थिति में वापस फुकेत लैंड कराना पड़ा.

फ्लाइट AI 379 में कुल 156 यात्री थे सवार 

एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ थाईलैंड (AOT) के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट AI 379 में कुल 156 यात्री सवार थे. बम की सूचना मिलने के बाद विमान को एंडामन समुद्र के ऊपर घुमा कर वापस फुकेत एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया. जैसे ही विमान लैंड हुआ, आपातकालीन प्लान के तहत सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया.

फ्लाइट ट्रैकर वेबसाइट Flightradar24 के अनुसार, विमान सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समय) फुकेत से दिल्ली के लिए रवाना हुआ था. लेकिन उड़ान के थोड़ी देर बाद ही बम की धमकी की खबर मिलने के कारण विमान ने एंडामन समुद्र के ऊपर चक्कर लगाया और फुकेत लौट आया.

तलाशी और सुरक्षा जांच जारी

AOT ने इस धमकी के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि एहतियातन सभी आपातकालीन उपाय किए गए. विमान की पूरी तलाशी ली गई और यात्रियों की भी सुरक्षा जांच की गई. 

फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस धमकी की जांच कर रही हैं कि आखिर बम की ये फर्जी सूचना कहां से आई थी. इस घटना के कारण यात्रियों में घबराहट जरूर फैल गई, लेकिन एयरपोर्ट अधिकारियों और एयर इंडिया की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई.

ये भी देखिए: परमाणु जंग की दहलीज पर दुनिया! देखिए कैसे इजराइल ने तबाह किए ईरान के न्यूक्लियर प्लांट | VIDEO