BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

कोई नहीं बचा जिंदा, ब्राजील में प्लेन हुआ क्रैश, सभी 62 लोगों की दर्दनाक मौत

Brazil plane crash: ब्राजील में एक प्लेन क्रैश हो गया. इस दर्दनाक घटना में प्लेन पर सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई. प्लेन क्रैश की इस घटना सभी को हैरान करके रख दिया है.

Brazil plane crash: ब्राजील (Brazil) से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. शुक्रवार को ब्राजील के साओ पाउलो के निकट 62 लोगों को ले जा रहा एक क्षेत्रीय टर्बोप्रॉप विमान दुर्घटनाग्रस्त (Plane crash) हो गया, जिससे उसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई. 62 लोगों में 4 क्रू मेंबर और 58 यात्री थे. ये जानकारी दुर्घटनास्थल के निकट स्थित स्थानीय अधिकारियों ने दी है.

एनडीटीवी की रिर्पोट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो (Plane crash Video) में एटीआर निर्मित विमान नियंत्रण खोकर घूमता हुआ दिखाई दे रहा है, जो घरों के पास पेड़ों के समूह के पीछे जा गिरा, जिसके बाद काले धुएं का बड़ा गुबार उठा. ऐसे में माना जा रहा है कि सभी यात्रियों को जलकर मौत हो गई. 

प्लेन गिरने से घर हुआ क्षतिग्रस्त

विन्हेडो के निकट वेलिन्होस के नगर अधिकारियों ने बताया कि कोई भी जीवित नहीं बचा है तथा स्थानीय कॉन्डोमिनियम परिसर में केवल एक घर क्षतिग्रस्त हुआ है. इसमें किसी भी निवासी को चोट नहीं आई है.

फ्लाइट रडार (Flight Radar) वेबसाइट के मुताबिक, विमान 17,000 फीट की ऊंचाई पर चल रहा था, तथा दो मिनट में 4,000 फीट नीचे गिर गया, तथा उसके बाद इसका जी.पी.एस. सिग्नल गायब हो गया. 

ब्राजील के राष्ट्रपति ने जताया दुख

राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा (Luiz Inácio Lula da Silva) ने दुर्घटना के तुरंत बाद एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, "मुझे वाकई बहुत बुरी खबर देनी पड़ रही है." उन्होंने दुर्घटना के पीड़ितों के लिए एक मिनट का मौन रखने को कहा।

एयरलाइन वोएपास ने कहा कि विमान साओ पाओलो से लगभग 80 किमी. (50 मील) उत्तर-पश्चिम में विन्हेडो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान पाराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाओलो के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ा था. हालांकि विमान क्यों और कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. 

ये भी देखिए: सामंथा रूथ प्रभु को नागा चैतन्य पर नहीं हुआ था यकिन, एक्ट्रेस ने सुनाए प्यार के पुराने किस्से

Tags: