40 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, स्विट्ज़रलैंड के लोकप्रिय बार में लगी दिल दहलाने वाली आग, मातम में नया साल
स्विट्ज़रलैंड के मशहूर स्की रिज़ॉर्ट क्रांस-मोंटाना में नए साल की रात एक बार में भीषण आग लगने से करीब 40 लोगों की मौत की आशंका है. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें ज्यादातर विदेशी पर्यटक बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इसे आतंकी हमला नहीं बताया है और आग लगने की वजह की जांच जारी है.
New Year 2026, Switzerland Crans Montana Bar Fire: स्विट्ज़रलैंड के मशहूर स्की रिज़ॉर्ट शहर क्रांस-मोंटाना (Crans-Montana) में नए साल की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब एक लोकप्रिय बार में भीषण आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में करीब 40 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. यह हादसा गुरुवार तड़के रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब लोग नए साल का स्वागत कर रहे थे.
'Le Constellation' बार में लगी आग, सैकड़ों लोग थे मौजूद
स्विस पुलिस के मुताबिक आग Le Constellation नाम के बार में लगी, जो पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. नए साल के मौके पर यहां भारी भीड़ थी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, 'हादसे के वक्त बार के अंदर 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे जो छुट्टियां मनाने क्रांस-मोंटाना आए थे.'
🔥 BREAKING 🔥
There has been a massive explosion & fire at Le Constellation bar in Crans-Montana, Switzerland, around 1:30 AM on Jan 1, 2026,
Several people have been killed & many are injured. pic.twitter.com/r2aAQTrYpG
आतंकवादी हमला नहीं, हादसा बताया गया
स्विस पुलिस ने साफ किया है कि यह कोई आतंकी हमला नहीं है, बल्कि यह एक आग की घटना है. हालांकि, आग लगने की असल वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. क्षेत्रीय सुरक्षा प्रमुख ने कहा कि कई दर्जन लोगों की मौत की आशंका है और जांच अभी शुरुआती दौर में है.
इटली के विदेश मंत्रालय ने दी मौतों की संख्या की जानकारी
इस बीच, इटली के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि स्विस पुलिस के शुरुआती आकलन के मुताबिक करीब 40 लोगों की मौत हुई है और 100 लोग घायल हैं. घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है.
कई देशों के नागरिक शामिल, पर्यटक सबसे ज्यादा प्रभावित
पुलिस के अनुसार इस हादसे में कई अलग-अलग देशों के नागरिक शामिल हैं. हालांकि अभी किसी भी देशवार सूची को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्की रिज़ॉर्ट है, यहां बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक मौजूद थे.'
राहत-बचाव कार्य जारी, हेलिकॉप्टर तैनात
हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, और कई हेलिकॉप्टर मौके पर पहुंच गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया। साथ ही, क्रांस-मोंटाना के ऊपर नो-फ्लाई ज़ोन घोषित कर दिया गया है।
परिजनों के लिए हेल्पलाइन जारी
पुलिस ने पीड़ितों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, ताकि लोग अपने अपनों की जानकारी ले सकें.
आतिशबाज़ी या पाइरोटेक्निक्स से आग लगने की आशंका
स्विस मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,संभावना जताई जा रही है कि किसी कॉन्सर्ट के दौरान इस्तेमाल की गई पाइरोटेक्निक्स (आतिशबाज़ी) से आग भड़की हो, लेकिन पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
क्रांस-मोंटाना: एक लग्ज़री स्की रिज़ॉर्ट
क्रांस-मोंटाना स्विट्ज़रलैंड के वैले (Valais) क्षेत्र में स्थित एक बेहद लग्ज़री स्की रिज़ॉर्ट है. यह जगह करीब 87 मील लंबे स्की ट्रेल्स, शानदार होटल्स, और नाइटलाइफ़ के लिए जानी जाती है.
यहां बड़ी संख्या में ब्रिटिश और यूरोपीय पर्यटक आते हैं. जनवरी के अंत में यहां FIS World Cup स्पीड स्कीइंग इवेंट होने वाला है.
नए साल की रात बना मातम का मंजर
जिस रात लोग जश्न, संगीत और रोशनी में नया साल मना रहे थे, वही रात दर्जनों परिवारों के लिए ज़िंदगी की सबसे काली रात बन गई. जांच जारी है और दुनिया की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि इस भयानक हादसे की असली वजह क्या थी.










