BREAKING:
जज के लॉ क्लर्क के रूप में कर रहे काम, क्या Judicial Exam के लिए जोड़ा जाएगा अनुभव, जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा       अब डायरेक्ट परीक्षा देकर जज नहीं बन सकते! सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उम्मीदवारों को लगा झटका       आ गया Honda का Rebel 500! यहां जानिए कीमत, माईलेज, फीचर्स और बुकिंग डिटेल्स       15 साल की दोस्ती, प्यार और अब शादी! कुछ ऐसी है साउथ एक्टर विशाल और साईं धनशिका की Love Story       प्रोस्टेट कैंसर क्या है, जिससे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन हुए ग्रसित? जानिए इसके लक्षण, प्रकार और शुरुआती संकेत       Aaj Ka Rashifal 19 May 2025: जानिए आज का राशिफल – क्या कहते हैं आपके सितारे?       गर्मियों में दही-चावल खाना कितना है फायदेमंद? जानिए इसके साथ आलू फ्राई खान कितना है खतरनाक       धोनी के पास हैं असली फैन, बाकी तो पेड... हरभजन सिंह का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर मचा घमासान | VIDEO       Gold Price: क्या सोने की कीमतों में आनी वाली है गिरावट? जानिए इनवेस्टर्स और खुदरा खरीदारों को क्या करना चाहिए       IIT दिल्ली दे रहा सुनहरा मौका! इन तीन Online कोर्स को घर बैठे कर सकते हैं पूरा, AI से लेकर EV में महारत करें हासिल      

ट्रम्प के टैरिफ से अमेरिका में 'गृहयुद्ध'! नीति के खिलाफ 12 राज्य पहुंचे कोर्ट, राष्ट्रपति पर मनमानी का लगाया आरोप

Donald Trump US Tarrif Action: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीति के खिलाफ 12 अमेरिकी राज्यों ने मुकदमा दायर किया है. इसमें कहां गया कि ये नीति गैरकानूनी और आर्थिक अराजकता फैलाने वाली है और इससे व्यापार पर गहरा असर पड़ रहा है. याचिका में राष्ट्रपति की 'मनमानी' पर भी सवाल खड़े किए गए हैं.

Donald Trump US Tarrif Action: अमेरिका के 12 राज्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ नीति के खिलाफ बुधवार को न्यूयॉर्क स्थित यूएस कोर्ट ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड में मुकदमा दर्ज कराया है. याचिका में दावा किया गया है कि यह नीति न केवल कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में व्यापक स्तर पर अराजकता फैल गई है.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में कहा गया है कि ट्रम्प की लागू की गई नीति राष्ट्रीय व्यापार नीति को कानूनी अधिकार के विवेकपूर्ण प्रयोग की बजाय राष्ट्रपति की मनमानी कर रही है. इससे वैश्विक तौर पर व्यापार में न सिर्फ घाटा बल्कि उथल पुथल देखने को मिल रही है. 

इन 12 राज्यों ने मिलकर दी चुनौती

इस सामूहिक मुकदमे में ओरेगन, एरिज़ोना, कोलोराडो, कनेक्टिकट, डेलावेयर, इलिनॉय, मेन, मिनेसोटा, नेवादा, न्यू मैक्सिको, न्यूयॉर्क और वर्मोंट जैसे राज्य शामिल हैं.

टैरिफ नीति को बताया 'गैरकानूनी' और 'अविवेकपूर्ण'

एरिज़ोना की अटॉर्नी जनरल क्रिस मेयस ने ट्रंप की टैरिफ योजना को पागलपन भरी करार देते हुए कहा, 'यह केवल आर्थिक रूप से खतरनाक नहीं, बल्कि पूरी तरह से गैरकानूनी है.' 

याचिका में यह भी कहा गया कि केवल अमेरिकी कांग्रेस को टैरिफ लगाने का अधिकार है, जबकि राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन आर्थिक शक्तियाँ अधिनियम (IEEPA) का उपयोग केवल तब कर सकते हैं जब देश को किसी असामान्य और असाधारण विदेशी खतरे का सामना हो.

'संवैधानिक व्यवस्था को खतरे में डाला गया'

याचिका में कहा गया, 'राष्ट्रपति द्वारा मनचाहे उत्पादों पर, किसी भी कारण से आपातकाल घोषित कर भारी-भरकम और लगातार बदलते टैरिफ लगाना, संवैधानिक व्यवस्था को उलटने के समान है और इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था में अफरातफरी फैल गई है.'

कैलिफ़ोर्निया ने भी किया था मुकदमा, 'अरबों डॉलर का नुकसान' बताया

इससे पहले पिछले हफ्ते कैलिफ़ोर्निया के डेमोक्रेट गवर्नर गैविन न्यूज़ोम ने भी ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा दायर किया था. उनका दावा है कि देश का सबसे बड़ा आयातक राज्य होने के नाते कैलिफ़ोर्निया को इस नीति से अरबों डॉलर का नुकसान हो सकता है.

व्हाइट हाउस का जवाब— ‘हमारे उद्योगों को बचाने की कोशिश’

कैलिफ़ोर्निया के मुकदमे के जवाब में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता कुश देसाई ने कहा कि ट्रम्प प्रशासन इस राष्ट्रीय आपातकाल से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है, जो अमेरिका के उद्योगों को तबाह कर रहा है और हमारे मजदूरों को पीछे छोड़ रहा है.

वैश्विक बाजारों पर भी पड़ा गहरा असर, बढ़ा अमेरिका-चीन तनाव

गौरतलब है कि जबसे ट्रंप ने दुनिया भर के कई देशों पर व्यापक टैरिफ लगाने की घोषणा की है, तबसे वैश्विक बाजारों और अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक असर पड़ा है. इस पूरे घटनाक्रम के बीच अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है.

ये भी देखिए: SAARC वीज़ा एग्ज़ेम्प्शन स्कीम क्या है, जिसे पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने किया रद्द? जानिए पाकिस्तान पर इसका कितना पड़ेगा असर