BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

अगर यूक्रेनी सेना सरेंडर कर दें तो बख्स देंगे जान... ट्रम्प की अपील पर पुतिन का दो टूक

Vladimir Putin to Donald Trump: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि अगर यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर देते हैं तो उन्हें बख्श दिया जाएगा. उनकी यह टिप्पणी डोनाल्ड ट्रम्प के इस दावे के बाद आई है कि उन्होंने पुतिन से सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया था.

Vladimir Putin to Donald Trump: रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प युद्ध विराम की पूरी कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से पुतिन ने ट्रम्प की अपील का करारा जवाब दिया है. पुतिन ने कहा कि अगर यूक्रेनी सैनिक आत्मसमर्पण कर दें तो वे उनकी जान बख्श देंगे. उनकी यह टिप्पणी ट्रम्प के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने पुतिन से सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा था.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुतिन ने कहा, 'यदि वे आत्मसमर्पण करते हैं, तो हम गारंटी देते हैं कि हम उनकी जान बचा लेंगे.' इससे पहले ट्रम्प ने कहा था कि एक दिन पहले पुतिन के साथ हुई सकारात्मक चर्चा के बाद रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध समाप्त होने की बहुत संभावना है.

ट्रम्प ने की थी युद्ध समाप्ति की बात 

ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, 'कल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ हमारी बहुत अच्छी और उपयोगी चर्चा हुई और इस बात की संभावना है कि यह भयानक और खूनी युद्ध आखिरकार समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि उन्होंने पुतिन से पूरी तरह से घिरे यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्शने का अनुरोध किया है.

ट्रम्प ने कहा है कि वह चाहते हैं कि रूस और यूक्रेन एक त्वरित युद्ध विराम पर सहमत हो जाएं ताकि संघर्ष को रोका जा सके, जिसके बारे में उन्होंने चेतावनी दी है कि यह तीसरे विश्व युद्ध में बदल सकता है. युद्ध में पहले ही दोनों पक्षों के कई लोग मारे जा चुके हैं.

युद्ध विराम के लिए ज़ेलेंस्की तौयार

युद्ध विराम को लेकर ज़ेलेंस्की का बयान भी सामने आया. इससे पहले अमेरिका में उनके और ट्रम्प के साथ गहमागहमी बातचीत पूरी दुनिया ने देखी है.  ज़ेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन प्रस्तावित युद्धविराम के लिए तैयार है, उन्होंने इसे व्यापक शांति योजना विकसित करने का अवसर बताया. उन्होंने कहा, 'मैं (युद्ध विराम के बारे में) बहुत गंभीर हूं और मेरे लिए युद्ध को समाप्त करना महत्वपूर्ण है.'

युद्ध विराम पर सऊदी अरब में बातचीत

युद्ध विराम पर चर्चा इस सप्ताह की शुरुआत में सऊदी अरब के जेद्दा में अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच 8 घंटे से अधिक समय तक चली बातचीत के बाद हुई है. बैठकों के बाद यूक्रेन 30 दिनों के लिए युद्ध विराम पर सहमत हो गया, जबकि अमेरिका ने यूक्रेन के साथ सैन्य सहायता और खुफिया जानकारी शेयर करने को फिर से शुरू करने की प्रतिबद्धता जताई.

ये भी देखिए: पूरी दुनिया जानती है कि... भारत ने बलूचिस्तान ट्रेन हाईजेक के पाकिस्तान के आरोपों का दिया करारा जवाब