BREAKING:
कैसे सुलझेगा मणिपुर हिंसा और तनाव का मामला? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया एक्शन प्लान-बस एक मुश्किल है सामने       यह शराफत अली और शरारती खान के बीच की लड़ाई... बीच रात में राज्यसभा में वक्फ पर क्या बोल गए बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी?       बीजेपी ने नीतीश कुमार का किया अपहरण... बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा आरोप-बस इन्हें कुर्सी प्यारी       Good News! कॉमर्सियल LPG सिलेंडर का दाम आज से 41 रुपये हुआ कम, जानिए 19 Kg का नया रेट       जुमलेबाजी, बहानेबाजी, अफसरशाही और भ्रष्टाचार... RJD का नीतीश सरकार पर बड़ा हमला- मानसिक रोगी चलाए सरकार       दूरियां, गिला-शिकवा और मतभेद... PM Modi के स्मृति मंदिर दौरा से BJP-RSS के रिश्तों में कितनी मिलेगी संजीवनी?       बिहार बोर्ड 10वीं कम्पार्टमेंट और स्क्रूटनी परीक्षा 2025 के लिए खुल गया विंडो, यहां जानिए कैसे करें आवेदन?       'गद्दार' वाले बयान से लेकर फ्लाइट में जर्नलिस्ट को परेशान करने तक... कॉमेडियन कुणाल कामरा के विवादों की लंबी है लिस्ट       'महाभियोग चलाएं...तबादला बर्दाश्त नहीं', जस्टिस यशवंत वर्मा से इतना क्यों नाराज इलाहाबाद HC बार एसोसिएशन?       हनी ट्रैप में फंसे कर्नाटक के 48 विधायक... मंत्री केएन राजन्ना के दावे से सनसनी! बोले- पेन ड्राइव में सबकुछ, निशाने पर मैं भी      

ट्रम्प के टैरिफ से दुनियाभर में US कंपनियों को कैसे मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा? चीन में वॉलमार्ट की बढ़ी टेंशन

Walmart in China: 1996 में अपना पहला स्टोर खोलने के बाद से वॉलमार्ट की चीन में महत्वपूर्ण उपस्थिति रही है. वॉलमार्ट ने चीन में ई-कॉमर्स में निवेश किया है और अपनी ऑनलाइन उपस्थिति और डिलीवरी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए JD.com जैसी स्थानीय कंपनियों के साथ साझेदारी की है, लेकिन ट्रम्प के टैरिफ का सामना कर रहा है.

Walmart in China: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के टैरिफ एक्शन से खुद अमेरिका की कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. जैसे-जैसे ट्रम्प देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं, वहां रह रही अमेरिकी कंपनी के लिए अमेरिका से आने वाले महंगे प्रोडक्ट को बेचना एक सिरदर्दी बन गया है. इसके लिए उन्हें डिस्काउंट तक देना पड़ रहा है, जिससे कस्टमर पर दबाव न पड़े. 

चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रम्प के अड़ियल रवैये से वहां सेवा दे रही अमेरिकी खुदरा विक्रेता कंपनी 'वॉलमार्ट' फंस गया है. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने अमेरिकी खुदरा दिग्गज कंपनी के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी. यह मुलाकात एक रिपोर्ट के बाद हुई थी जिसमें कहा गया था कि डोनाल्ड ट्रम्प के लगाए गए बढ़ते टैरिफ से निपटने के लिए कंपनी ने चीन में अपने सप्लायर्स पर डिस्काउंट के लिए दबाव डाला था.

ट्रम्प ने चीन पर लगाया 20% टैरिफ

पिछले हफ़्ते ट्रम्प ने चीन से इम्पोर्ट होने वाले सभी वस्तुओं पर टैरिफ़ दोगुना करके 20% कर दिया था. जवाब में चीन ने जवाबी टैरिफ़ के एक नए दौर की घोषणा की है, जिसमें अमेरिकी कृषि इम्पोर्ट्स शामिल हैं, जो सोमवार से प्रभावी हो गए हैं. 

पिछले सप्ताह ही ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट के मुताबिक, वॉलमार्ट अपनी टैरिफ संबंधी समस्याओं का समाधान ढूंढने के लिए अपने कुछ चीनी विक्रेताओं से 10% तक की महत्वपूर्ण मूल्य कटौती करने को कह रहा है, ताकि अमेरिकी शुल्कों के प्रभाव को कम किया जा सके. एक बयान में वॉलमार्ट ने कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को पैसे बचाने और बेहतर जीवन जीने में मदद करना है.

बता दें कि वॉलमार्ट की मौजूदगी चीन के 100 से ज़्यादा शहरों में है. अपने सबसे हालिया वित्तीय वर्ष में देश में इसकी शुद्ध बिक्री पिछले साल की तुलना में 16% बढ़कर 17 बिलियन डॉलर हो गई. 

हालांकि, चीन वॉलमार्ट के माल जैसे कि कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स और खिलौनों के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत बना हुआ है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन इम्पोर्ट्स का एक बड़ा हिस्सा, जिसमें रीबॉक जूते, मैटल खिलौने, ऑन टीवी, टी-शर्ट, बेल्ट, जूते और उपकरण जैसी वस्तुएं शामिल हैं, अभी भी चीन से आती हैं.

ये भी देखिए: बलूचिस्तान ट्रेन हाईजेक लेकर खुली पाकिस्तानी आर्मी की पोल, यहां सुनिए चश्मदीदों की आंखों देखी कहानी