BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

अमेरिका में 10000 सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, ट्रम्प का बड़े पैमाने पर संघीय छंटनी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क द्वारा सरकारी तंत्र को कम करने के अभियान के तहत शुक्रवार को 9,500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया.

USAID: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क द्वारा सरकारी तंत्र को कम करने के अभियान के तहत शुक्रवार को 9,500 से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया. 

इन कर्मचारियों में वे लोग शामिल हैं जो संघीय जमीन, सैन्य दिग्गजों की देखभाल और कृषि से जुड़ी सेवाओं को संभालते थे.

किस विभागों में हुई छंटनी?

यह छंटनी आंतरिक मामलों, ऊर्जा, पूर्व सैनिकों की देखभाल, कृषि और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े विभागों में की गई है. इनमें से ज्यादातर वे कर्मचारी थे जो अपनी नौकरी के पहले साल में थे और जिन्हें ज्यादा कानूनी सुरक्षा नहीं मिली थी. कुछ एजेंसियों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है, जिनमें उपभोक्ता वित्तीय सुरक्षा ब्यूरो (Consumer Financial Protection Bureau) भी शामिल है.  

इसके अलावा, अमेरिका की कर वसूली एजेंसी इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (IRS) भी अगले सप्ताह हजारों कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी कर रही है. इससे अप्रैल में कर जमा करने की समय सीमा के दौरान सरकार के संसाधनों में कमी हो सकती है.

ट्रंप और मस्क ने दिया स्वैच्छिक इस्तीफ का विकल्प

व्हाइट हाउस के अनुसार, इन बर्खास्तगी के अलावा 75,000 कर्मचारियों ने स्वेच्छा से इस्तीफा देने का विकल्प चुना है. यह संख्या अमेरिका की कुल 2.3 मिलियन सरकारी नौकरियों का लगभग 3% है.

राष्ट्रपति ट्रंप का कहना है कि अमेरिका सरकार पर $36 ट्रिलियन (36 लाख करोड़ डॉलर) का कर्ज है और हर साल $1.8 ट्रिलियन (1.8 लाख करोड़ डॉलर) का घाटा हो रहा है. ऐसे में सरकारी खर्च को कम करना जरूरी है. हालांकि, डेमोक्रेट पार्टी के नेताओं का कहना है कि ट्रंप सरकार की इन कार्रवाइयों से संसद के बजट प्रबंधन अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. दूसरी ओर, ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के अधिकतर नेता इस फैसले का समर्थन कर रहे हैं.  

एलन मस्क की बढ़ती भूमिका

एलन मस्क, जो कि ट्रंप प्रशासन में डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के सह-अध्यक्ष हैं इन सुधारों में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. मस्क की टीम में मुख्य रूप से युवा इंजीनियर शामिल हैं जिनका सरकारी कामकाज का ज्यादा अनुभव नहीं है. कई विशेषज्ञों का मानना है कि मस्क की टीम केवल खर्च घटाने से ज्यादा एक नई विचारधारा को लागू करने की कोशिश कर रही है.

बर्खास्त कर्मचारी हुए हैरान और निराश

अचानक नौकरी जाने से हजारों सरकारी कर्मचारी सदमे में हैं. निक जियोआ जो पहले अमेरिकी सेना में थे और दिसंबर में कृषि विभाग में शामिल हुए थे उन्होंने कहा, 'मैंने अपने देश के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन आज मुझे धोखा मिला महसूस हो रहा है.'

राष्ट्रीय संघीय कर्मचारी संघ (NFFE) के कार्यकारी निदेशक स्टीव लेंकार्ट ने कहा कि यह सब उद्योगों और अमीर लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है.

एलन मस्क पर कानूनी कार्रवाई

ट्रंप और मस्क ने कई सरकारी एजेंसियों में बड़े बदलाव करने की कोशिश की है, जिससे कई कानूनी विवाद भी खड़े हो गए हैं. संघीय कर्मचारियों के संघों ने मस्क की बायआउट योजना (स्वेच्छा से इस्तीफा देने का विकल्प) के खिलाफ मुकदमे दायर किए हैं. 

इसके साथ ही तीन संघीय न्यायाधीश यह तय करेंगे कि मस्क की टीम को ट्रेजरी विभाग और अन्य सरकारी एजेंसियों की गोपनीय वित्तीय और कर्मचारी डेटा तक पहुंच दी जानी चाहिए या नहीं‌.

अब तक, मस्क की टीम 16 से अधिक सरकारी एजेंसियों में घुस चुकी है, जिससे कर्मचारियों और सरकार में असंतोष बढ़ रहा है.

यह भी देखें: सुबह उठते ही इन 9 चीजों को बना ले अपनी आदत, हेल्थ और याददाश्त बढ़ने से बदल जाएगी जिंदगी