BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को मिला अमेरिका का साथ, भारत के लिए कितना होगा कारगर?

America on Bangladesh: अमेरिका ने बुधवार को कहा कि वह बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है, क्योंकि देश अपने लोगों के लिए लोकतांत्रिक भविष्य की रूपरेखा तैयार कर रहा है.

America on Bangladesh: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन होने वाला है. नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेंगे. जिसे अमेरिका का समर्थन मिल चुका है. अमेरिका बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के साथ काम करने को तैयार है. लेकिन, इन सबके बिच सवाल बना हुआ है कि भारत का पड़ोसी बांग्लादेश से अब कैसा संबंध रहेगा. 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने बताया, 'हम बांग्लादेश में घटनाक्रम पर लगातार नजर रख रहे हैं और हमने स्पष्ट रूप से मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार के नेता के रूप में नियुक्त होते देखा है.' 

अमेरिका ने अंतरिम सरकार पर जताया भरोसा

बांग्लादेश में हो रहे हिंसा और बदलाव को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए मिलर ने कहा, 'हमारा मानना है कि अंतरिम सरकार बांग्लादेश में दीर्घकालिक शांति और राजनीतिक स्थिरता स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.'

विदेश विभाग के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'अंतरिम सरकार से जुड़े सभी फ़ैसलों में लोकतांत्रिक सिद्धांतों, क़ानून के शासन और बांग्लादेशी लोगों की इच्छा का सम्मान किया जाना चाहिए.'

बंगलादेश अंतरिम सरकार के अमेरिका काम करने को तैयार 

प्रवक्ता ने एक सवाल के जवाब में कहा, "हमें पता चला है कि नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार का नेतृत्व करने के लिए सहमत हो गए हैं. हम अंतरिम सरकार के साथ काम करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि यह बांग्लादेश के लोगों के लिए एक लोकतांत्रिक भविष्य की रूपरेखा तैयार करती है."

मोहम्मद यूनुस आज लेंगे शपथ

नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस ने सभी से शांत रहने और सभी प्रकार की हिंसा से दूर रहने की अपील की है. कानून-व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अधिकारी लगातार कोशिश कर रहे हैं. इस बीच सेना प्रमुख जनरल वकर-उज़-ज़मान ने बुधवार को घोषणा की कि अंतरिम सरकार गुरुवार रात 8 बजे शपथ लेगी. उन्होंने कहा कि सलाहकार परिषद में 15 सदस्य हो सकते हैं.

ये भी देखिए: 'अलविदा कुश्ती', Vinesh Phogat ने संन्यास का किया एलान, पेरिस ओलंपिक में अयोग्य होने से टूटा सपना