BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

'ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें...' संकट के घड़ी में शेख हसीना को ब्रिटेन ने ठुकराया? गृह मंत्रालय ने कही ये बात

Bangladesh protest: बांग्लादेश में हिंसक झड़प ने रौद्र रूप ले लिया. इस्तीफा देकर वहां की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत तो आ गई, लेकिन अब उन्होंने शरण मिलना मुश्किल लग रहा है. जबकि शेख हसीना को ब्रिटेन से शरण की उम्मीद है.

Bangladesh protest: बांग्लादेश में चल रहे हिंसक प्रदर्शन के बाद शेख हसीना (Sheikh Hasina) पीएम पद से इस्तीफा देकर भारत आई. इसके बाद उन्हें ब्रिटेन से शरण की आस थी, जो अब मुमकिन नहीं होती दिख रही है. ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने मंगलवार सुबह बताया कि ब्रिटिश आव्रजन नियम किसी व्यक्ति को शरण या अस्थायी शरण लेने के लिए उस देश की यात्रा करने की अनुमति नहीं देता है. 

एनडीटीवी के रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कहा कि शरण चाहने वाले व्यक्तियों को पहले सुरक्षित देश में शरण लेनी चाहिए. ब्रिटेन के पास जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का गौरवपूर्ण रिकॉर्ड है. हालांकि, किसी को शरण या अस्थायी शरण लेने के लिए ब्रिटेन की यात्रा करने की अनुमति देने का कोई प्रावधान नहीं है.

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय ने कही ये बात

ब्रिटेन के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'जिन लोगों को अंतर्राष्ट्रीय संरक्षण की आवश्यकता है, उन्हें सबसे पहले सुरक्षित देश में शरण लेनी चाहिए - यह सुरक्षा का सबसे तेज़ रास्ता है.' हालांकि सूत्रों से पता चला है कि औपचारिक शरण अनुरोध पर कार्रवाई की जा रही है. 

45 मिनट का अल्टीमेटम में देश छोड़ भागी शेख हसीना 

बता दें कि 76 वर्षीय शेख हसीना को नौकरी कोटा को लेकर कई सप्ताह तक चले विरोध प्रदर्शनों के बाद सोमवार शाम को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. अब तक हिंसा में 300 से अधिक लोग मारे गए. इस्तीफा के बाद शेख हसीना बांग्लादेश सेना ने उन्हें 45 मिनट का अल्टीमेटम दिया. जिसके बाद एक सैन्य विमान में ढाका से भाग गईं और इसके बाद उत्तर प्रदेश में भारतीय वायुसेना के अड्डे पर पहुंचीं. 

जयशंकर ने कही साजिश की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बांग्लादेश की स्थिति से अवगत करा दिया गया है और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने देश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं से बात की है. उस बैठक में जयशंकर ने  हसीना की सरकार को गिराने की साजिश की बात कही थी.

ये भी देखिए: Bangladesh Protest: कौन है छात्र नेता नाहिद इस्लाम? जिसने उखाड़ा शेख हसीना के 15 साल की सत्ता