BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

Israel-Iran war: ईरान और इजराइल का युद्ध आज से शुरू? अमेरिकी विदेश मंत्री का एलान, नेतन्याहू की सेना है तैयार

Israel-Iran war: ईरान कभी भी इजराइल पर हमला कर सकता है. हालांकि, बेंजामिन नेतन्याहू भी पूरी तरह स्थिति पर नजर बनाए बैठे हैं. वह संकेत मिलते ही पहले ही हमला कर सकते हैं. वह लगातार अपनी खुफिया एजेंसी के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं और उनके संपर्क में बने हुए हैं.

Israel-Iran war: हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानीया (Ismail Haniyeh) के बाद ईरान और इजराइल के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. ईरान कभी भी इजराइल पर हमला कर सकता है. इस पूरी जंग में अमेरिका (America) और इजराइल एक साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, अमेरिका इससे खुद को अलग बता रहा है लेकिन अप्रत्यक्ष रुप से वह इजराइल का समर्थन करता दिख रही है. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,  अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने जी-7 देशों के अपने समकक्षों को चेतावनी दी है कि ईरान और हिजबुल्लाह आज  यानी सोमवार 5 अगस्त 2024 को  इजराइल के खिलाफ युद्ध शुरू कर सकता है. ये बात एक्सिओस की एक रिपोर्ट में कही गई है.

इज़राइल की प्लानिंग

इज़राइल में टाइम्स ऑफ़ इज़राइल ने बताया कि बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली सरकार इज़राइली धरती पर हमले को रोकने के लिए ईरान पर एक पूर्वव्यापी हमले को मंजूरी दे सकती है. रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल की प्रमुख खुफिया एजेंसियों मोसाद और शिन बेट और उनके संबंधित प्रमुख डेविड बार्निया और रोनेन बार ने नेतन्याहू के साथ एक बैठक कर आगे की रणनीति तय किया है. 

ईरानी समर्थन से स्थापित है हिज़्बुल्लाह

1980 के दशक की शुरुआत में ईरानी समर्थन से स्थापित हिज़्बुल्लाह, मध्य पूर्व में ईरान का पहला प्रतिनिधि है. इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) इसे पैसे और सशस्त्र मुहैया कराता है. हिज़्बुल्लाह तेहरान की मूल विचारधारा से प्रेरित है और मुख्य रूप से लेबनान की शिया मुस्लिम आबादी से भर्ती करता है.

ईरान ने शनिवार को कहा कि हिजबुल्लाह इजरायली क्षेत्र में अपने हमलों को और बढ़ाएगा, संभवतः सैन्य प्रतिष्ठानों से कहीं अधिक को निशाना बनाएगा.  30 जुलाई को इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके पर हमला किया, जिसमें शुक्र और पांच नागरिक मारे गए. 

हिजबुल्लाह और इजरायली के बीच तनाव जारी

हिजबुल्लाह ने इजरायली सेना के साथ लगभग हर रोज गोलीबारी जारी रखी है और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. जब से उसके फिलिस्तीनी सहयोगी हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया था, जिसके कारण गाजा में युद्ध शुरू हो गया था. 

ये भी देखिए: इजराइल का एक और एयर स्ट्राइक? हमास चीफ के बाद मारा गया ईरानी सेना का जनरल अमीर अली हाजीज़ादेह