US presidential elections: क्या जो बाइडन नहीं लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव? अटकलों के बीच बाइडन ने कर दिया ये एलान
US presidential elections: चुनाव को लेकर अटकलें तेज़ हो गई थीं क्या उपराष्ट्रपति कमला हैरिस नवंबर में होने वाले चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से जो बाइडन की जगह ले सकती हैं. इस पर बाइडन ने इस पर अपना रुख साफ कर दिया है.

US presidential elections: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर खबर आ रही थी कि खराब स्वास्थ्य को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडन इस बार चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं. अटकलें तेज़ हो गई थीं क्या उपराष्ट्रपति कमला हैरिस नवंबर में होने वाले चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ़ से जो बाइडन की जगह ले सकती हैं. इसे लेकर उन्होंने अपना रुख साफ कर दिया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार को कहा कि वह पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हैं और उन पर दौड़ से पीछे हटने का कोई दबाव नहीं है. बाइडन का बयान मीडिया में हाल में आई उन खबरों के ठीक विपरीत हैं कि पार्टी के अंदर ऐसा मत है कि 'प्रेसिडेंशियल डिबेट' में बाइडन का प्रदर्शन रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप के मुकबले निराशाजनक रहा है और उन्हें दौड़ से पीछे हट जाना चाहिए.
बाइडन ने चुनाव के लिए चंदा एकत्र करने संबंधी एक अभियान में बुधवार को कहा, 'मैं डेमोक्रेटिक पार्टी से उम्मीदवार हूं. कोई मुझे बाहर नहीं कर रहा है. मैं नहीं जा रहा , मैं अंत तक इस दौड़ में हूं और हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं. मुझे और उपराष्ट्रपति हैरिस को नवंबर में डोनाल्ड ट्रंप को हराने में मदद के वास्ते चंदा दीजिए.'
उन्होंने कहा, 'अगर मुझे पूरी तरह से यह विश्वास न होता कि मैं वह काम पूरा कर सकता हूं जो कमला और मैंने 20 जनवरी 2021 को शुरू किया था तो मैं फिर से चुनाव नहीं लड़ता. इस टीम के अलावा कोई और टीम नहीं है जिसके साथ मैं संघर्ष में उतरना पंसद करूं. आइए हाथ मिलाएं और यह काम पूरा करें.'
ये भी देखिए: Rishi Sunak: 'हिंदू धर्म से मुझे मिलती है प्रेरणा' स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के पीएम सुनक