Chin vs philipines: पड़ोसी पर चाकू-छुरी और हथौड़े से हमला कर लूटीं राइफलें, जानिए क्यों बौखला रहा है चीन?
चीन और फिलीपींस के बीच द्वितीय थॉमस शोल को लेकर काफी लंबा विवाद चल रहा है. चीन इस समुद्र पर अपना दावा करता रहा है. हालांकि, थॉमस शोल पर फिलीपींस का कब्जा है.

Chin vs philipines: चीन अपनी वितरवादी नीति की वजह से पड़ोसी पर हावी रहता है. नियम तोड़ पड़ोसी पर पीछे वार करना चीन की मानो फितरत बन चुकी है.
दरअसल, इस बार उसने अपने पड़ोसी देश फिलीपींस को टारगेट बनाया है. दक्षिण चीन सागर में डैगन सेना ने फिलीपींस के जवानों पर चाकू-छुरी और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
फिलीपींस के कमांडर रोमियो ब्राउनर ने बताया कि 'चीनी सैनिकों ने हमारे जवानों को द्वितीय थॉमस शोल में खाद्य, हथियार और अन्य सामान ले जाने से रोक दिया और नावों पर हमला किया.'
उन्होंने आगे बताया कि, 'चीन के सैनिक तलवार, भालों और चाकुओं से लैस थे, जबकि मुकाबला कर रहे फिलीपींस के सैनिकों ने उनका मुक़ाबला सिर्फ हाथों से किया.'
उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि 'चीनी सैनिकों ने उनकी नौकाओं को टक्कर मारी गई और उनके सैनिकों से हथियार छीनकर ले गए.'
वहीं चीन ने फिलीपींस पर आरोप लगाया है. उसने कहा कि फिलीपींस की सैनिकों ने हमारी चेतावनी की अवहेलना करते हुए उसके जल क्षेत्र में अतिक्रमण किया.
आपको बता दें कि द्वितीय थॉमस शोल को लेकर चीन और फिलीपींस के बीच विवाद चल रहा है. चीन इस समुद्र पर अपना दावा करता है. जबकि थॉमस शोल पर फिलीपींस का कब्जा है. यह साउथ चीन सागर के स्प्रैटली द्वीप समूह में एक जलमग्न चट्टान है.
ये भी देखिए: Mexico New President: मेक्सिको को मिली पहली महिला राष्ट्रपति, क्लॉडिया शीनबॉम रचेंगी इतिहास