BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

PM Modi Giorgia Meloni Selfie:: #Melody से क्रैश हुआ इंटरनेट, जब इटली की PM मेलोनी ने PM Modi संग शेयर की सेल्फी

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 5 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.

PM Modi Giorgia Meloni Selfie: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G-7 समिट का हिस्सा लेने इटली गए थे, जहां से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग सेल्फी लेते नजर आ रही है, जिसमें पीएम की खास बॉन्डिंग इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोडी के साथ देखने को मिली.

खास बात ये रही कि इस वीडियो को और सेल्फी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हेलो फ्रॉम द मेलोडी टीम...' इस वीडियो ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है.  इंटरनेट पर जहां देखो, वहां तक ये सेल्फी और वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. यूजर्स दोनों पीएम के इस बॉन्ड को खूब पसंद भी कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जब वह भारत आई थीं तब भी उन्होंने पीएम के साथ तस्वीरें ली थीं. सोशल मीडिया पर उनकी सेल्फी वायरल हो रही है. सेल्फी के साथ 5 सेकेंड का वीडियो है. वहीं पीएम मोदी ने भी इसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत-इटली की दोस्ती लंबे समय तक बनी रहे.' लोग दोनों के पोस्ट पर लगातार प्यार लुटा रहे हैं. 

आपको बता दें कि भारत भले ही G-7 का सदस्य न हो. लेकिन पूरे एशिया में सिर्फ उसे ही बुलावा भेजा गया है जो अपने आप में काफी कुछ कहता है. भारत में हुए G-20 में प्रधानमंत्री मोदी के साथ इटली की पीएम के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था. बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन में पार्ट लेने के लिए आमंत्रित किया था. 

ये भी देखिए: Delhi liquor scam: 'सोशल मीडिया पर डाल दिया सुनवाई का वीडियो...', CM Arvind की पत्नी को दिल्ली HC ने लगाई फटकार