BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

PM Modi Giorgia Meloni Selfie:: #Melody से क्रैश हुआ इंटरनेट, जब इटली की PM मेलोनी ने PM Modi संग शेयर की सेल्फी

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी शेयर की है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 5 सेकेंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है.

PM Modi Giorgia Meloni Selfie: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) G-7 समिट का हिस्सा लेने इटली गए थे, जहां से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संग सेल्फी लेते नजर आ रही है, जिसमें पीएम की खास बॉन्डिंग इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोडी के साथ देखने को मिली.

खास बात ये रही कि इस वीडियो को और सेल्फी को अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'हेलो फ्रॉम द मेलोडी टीम...' इस वीडियो ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है.  इंटरनेट पर जहां देखो, वहां तक ये सेल्फी और वीडियो चर्चा का विषय बन गया है. यूजर्स दोनों पीएम के इस बॉन्ड को खूब पसंद भी कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि जी-20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जब वह भारत आई थीं तब भी उन्होंने पीएम के साथ तस्वीरें ली थीं. सोशल मीडिया पर उनकी सेल्फी वायरल हो रही है. सेल्फी के साथ 5 सेकेंड का वीडियो है. वहीं पीएम मोदी ने भी इसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'भारत-इटली की दोस्ती लंबे समय तक बनी रहे.' लोग दोनों के पोस्ट पर लगातार प्यार लुटा रहे हैं. 

आपको बता दें कि भारत भले ही G-7 का सदस्य न हो. लेकिन पूरे एशिया में सिर्फ उसे ही बुलावा भेजा गया है जो अपने आप में काफी कुछ कहता है. भारत में हुए G-20 में प्रधानमंत्री मोदी के साथ इटली की पीएम के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हुईं.

भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया था. बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने पीएम मोदी को इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन में पार्ट लेने के लिए आमंत्रित किया था. 

ये भी देखिए: Delhi liquor scam: 'सोशल मीडिया पर डाल दिया सुनवाई का वीडियो...', CM Arvind की पत्नी को दिल्ली HC ने लगाई फटकार