क्या चीन दे रहा है रुस को समर्थन? चीन दौरे पर गए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मांगा स्पष्टीकरण
चीन दौरे पर गए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन चीन से रुस को सहयोग करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. ऐसे में चीन ने इस मामले में अमेरिका को हस्तक्षेप न करने को कहा है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने चीन से रुस को समर्थन करने पर स्पष्टीकरण मांगा है. ऐसे में तीन अब इस पर खुलकर कुछ कहने से बचता दिख रहा है. अपने पड़ोसी देश रुस को लेकर चीन कुछ भी खुलासा करने में पीछे हट रहा है. हालांकि मामले को लेकर चीन ने अमेरिका को हस्तक्षेप न करने की सलाह भी दे डाली है.
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के सामने यूक्रेन युद्ध में रूस को दिए जा रहे चीन के समर्थन पर सवाल उठाया है. उन्होंने शी जिनपिंग से कहा कि चीन के समर्थन के बगैर रूस को इस युद्ध में मुश्किलें आएंगी.
इससे पहले शी जिनपिंग ने कहा था कि चीन और अमेरिका को सहयोगी की तरह काम करना चाहिए न कि प्रतिस्पर्द्धी की तरह. उसे प्रतिस्पर्द्धा के दुश्चक्र में फंसने से बचना चाहिए. हालांकि इस दौरे की शुरुआत में चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने ब्लिंकन से कहा था कि चीन के मामले में अमेरिका को सीमा नहीं लांघनी चाहिए.
आपको बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन 24 अप्रैल से तीन दिन के चीन के दौरे पर थे. 26 अप्रैल को ब्लिंकन और वांग यी के बीच बीजिंग में मुलाकात हुई.