BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

इजरायल और हमास में जंग के चरम पर फिलिस्तीन को इस देश ने दे दी अलग देश की मान्यता

इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच कैरेबियन देश जमैका ने फिलिस्तीन को एक अलग देश की मान्यता प्रदान की है. ऐसे समय फिलिस्तीन को एक साथी के तौर एक देश का समर्थन हासिल हुआ है.

इजरायल और हमास के बीच जंग के बीच कैरेबियन देश जमैका ने बड़ा फैसला लेते हुए फिलिस्तीन को अलग देश की मान्यता दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जमैका की विदेश मंत्री कामिनी जॉनसन स्मिथ ने कहा है कि जमैका सैन्य कार्रवाई के बजाय राजनयिक बातचीत के माध्यम से इजरायल-फिलिस्तीन  में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है. 

इजरायल की ओर से गाजा में जारी जवाबी कार्रवाई में अब तक 33 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.7 अक्टूबर के बाद से ही इजरायल हमास के आतंकियों को गाजा के साथ-साथ लेबनान और सीरिया में भी अपने दुश्मनों को निशाना बना रहा है. 

जमैका कैरेबियन सागर में स्थित एक द्वीप देश है. यह ग्रेटर एंटिल्स और कैरिबियन का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है. जमैका, क्यूबा के दक्षिण में लगभग 145 किलोमीट किलोमीटर और हिस्पानियोला के पश्चिम में 191 किलोमीटर दूर स्थित है. जमैका का कुल क्षेत्रफल 10,990 वर्ग किलोमीटर है और इसकी जनसंख्या 28.12 लाख है. जमैका में अंग्रेजी भाषा ही बोली जाती है, जो इसकी ऑफिशियल भाषा भी है.