इजरायल और हमास में जंग के चरम पर फिलिस्तीन को इस देश ने दे दी अलग देश की मान्यता
इजरायल और हमास में जारी जंग के बीच कैरेबियन देश जमैका ने फिलिस्तीन को एक अलग देश की मान्यता प्रदान की है. ऐसे समय फिलिस्तीन को एक साथी के तौर एक देश का समर्थन हासिल हुआ है.

इजरायल और हमास के बीच जंग के बीच कैरेबियन देश जमैका ने बड़ा फैसला लेते हुए फिलिस्तीन को अलग देश की मान्यता दे दी है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक, जमैका की विदेश मंत्री कामिनी जॉनसन स्मिथ ने कहा है कि जमैका सैन्य कार्रवाई के बजाय राजनयिक बातचीत के माध्यम से इजरायल-फिलिस्तीन में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है.
इजरायल की ओर से गाजा में जारी जवाबी कार्रवाई में अब तक 33 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है.7 अक्टूबर के बाद से ही इजरायल हमास के आतंकियों को गाजा के साथ-साथ लेबनान और सीरिया में भी अपने दुश्मनों को निशाना बना रहा है.
जमैका कैरेबियन सागर में स्थित एक द्वीप देश है. यह ग्रेटर एंटिल्स और कैरिबियन का तीसरा सबसे बड़ा द्वीप है. जमैका, क्यूबा के दक्षिण में लगभग 145 किलोमीट किलोमीटर और हिस्पानियोला के पश्चिम में 191 किलोमीटर दूर स्थित है. जमैका का कुल क्षेत्रफल 10,990 वर्ग किलोमीटर है और इसकी जनसंख्या 28.12 लाख है. जमैका में अंग्रेजी भाषा ही बोली जाती है, जो इसकी ऑफिशियल भाषा भी है.