BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

पाकिस्तानी सेना पर सबसे बड़ा हमला, वज़ीरिस्तान में आत्मघाती विस्फोट में 13 सैनिक ढेर, 29 घायल

पाकिस्तान के उत्तर वज़ीरिस्तान में एक आत्मघाती हमलावर ने फौजी काफिले को निशाना बनाकर बारूद से भरी गाड़ी टकरा दी, जिसमें 13 सैनिकों की मौत और 29 अन्य (10 जवान और 19 नागरिक) घायल हो गए.

Pakistan Suicide Bombing: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तर वज़ीरिस्तान जिले में एक आत्मघाती हमले ने एक बार फिर देश की आतंरिक सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. शुक्रवार को हुए इस भीषण हमले में 13 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जवान और 19 आम नागरिक घायल हुए हैं.

हमलावर ने बारूद से भरी गाड़ी को पाकिस्तानी सेना के काफिले से टकरा दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ. हमले की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि पास के दो घरों की छतें ढह गईं, जिसमें 6 बच्चे घायल हो गए. स्थानीय पुलिस अधिकारी ने न्यूज एजेंसी AFP को बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए और बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं.

पाकिस्तान के आतंकवादी उसी पर पड़ रहे भारी

हालांकि इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन उत्तर वज़ीरिस्तान लंबे समय से तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी हमलों का गढ़ रहा है. सुरक्षा एजेंसियों को संदेह है कि इस हमले के पीछे भी TTP का ही हाथ हो सकता है.

लगातार बढ़ते आतंकी हमले

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब पाकिस्तान में आतंकी घटनाओं की रफ्तार तेज हो गई है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान जैसे सीमावर्ती क्षेत्रों में. मार्च 2025 में भी TTP से जुड़े एक आत्मघाती हमले में पाकिस्तानी सेना के फ्रंटियर कॉर्प्स कैंप को निशाना बनाया गया था. उस हमले में सेना ने 10 आतंकियों को मार गिराने का दावा किया था.

वहीं बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) के उग्रवादियों ने मार्च में ही जाफर एक्सप्रेस पैसेंजर ट्रेन पर हमला किया था, जिसमें 21 यात्रियों और 4 अर्धसैनिक बलों के जवानों की मौत हो गई थी.

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 में चौंकाने वाला खुलासा

ग्लोबल टेररिज्म इंडेक्स 2025 के आंकड़े बताते हैं कि पाकिस्तान में आतंकवाद से जुड़ी मौतों में 45% की वृद्धि दर्ज की गई है. 2023 में जहां 748 मौतें हुई थीं, वहीं 2024 में यह आंकड़ा बढ़कर 1,081 पर पहुंच गया. इस भयावह वृद्धि ने पाकिस्तान को दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा आतंकवाद प्रभावित देश बना दिया है.

पाकिस्तान एक बार फिर उसी पुराने चक्रव्यूह में फंसता दिखाई दे रहा है, जहां उसकी सेना, आतंक के खिलाफ लड़ने के साथ-साथ, अंदर ही अंदर कुछ आतंकी समूहों से साठगांठ के आरोपों से भी घिरी रहती है. उत्तर वज़ीरिस्तान का हमला इस बात की बड़ी चेतावनी है कि यदि पाकिस्तान ने अपनी आतंरिक नीति और क्षेत्रीय रणनीति में बदलाव नहीं किया, तो यह आग पूरे देश को झुलसा सकती है.

ये भी देखिए: इज़रायल-ईरान युद्ध से भारत को क्या सीखना चाहिए? खुफिया जाल और भविष्य की लड़ाइयों की तैयारी