BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

200 से अधिक मिसाइलें, फेल हुआ आयरन डोम, देखिए कैसे ईरान के ताबड़तोड़ हमलों से हिला इजरायल | VIDEO

Iran-Israel War: तेल अवीव के किरिया क्षेत्र में हुए इस हमले का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा देते हुए सीधे मिलिट्री बेस पर गिरती दिख रही है. इस हमले के बाद पूरे इज़रायल में सायरन बजाए गए और लोग शेल्टर्स में भागते दिखे.

Iran-Israel War: मिडिल ईस्ट में हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. ईरान ने इज़राइल के तेल अवीव स्थित रक्षा मुख्यालय पर सीधा मिसाइल हमला किया है. इस हमले में इज़रायल की मशहूर 'आयरन डोम' डिफेंस सिस्टम भी नाकाम रही. ईरान ने ये जवाबी हमला इज़रायल के 24 घंटे के भीतर ईरान पर दो बड़े हमले के बाद किया है. इसके जवाब में ईरान ने ये भीषण जवाबी कार्रवाई की है.

इन 10 POINTS में देखें अब तक के बड़े UPDATES: 

1. ईरान ने इज़रायल के तेल अवीव स्थित डिफेंस हेडक्वार्टर पर सीधी मिसाइल दागी है. इस हमले ने इज़राइल के मजबूत 'आयरन डोम' सिस्टम को भी भेद दिया.

2. वायरल वीडियो में देखा गया कि 'आयरन डोम' मिसाइल रोकने की कोशिश करता है, लेकिन मिसाइल डिफेंस हेडक्वार्टर से टकरा जाती है और ज़ोरदार धमाका होता हैय

3. हमला इज़राइल के किरिया क्षेत्र में स्थित 'मार्गनिट टावर' के पास हुआ, जो कि डिफेंस हेडक्वार्टर का इलाका है. इसी क्षेत्र में इज़राइली सेना का बड़ा मुख्यालय भी है.

4. हमले से पहले इज़राइल ने ईरान पर दो बार हमले किए थे, जिसमें ईरान के न्यूक्लियर प्लांट और सैन्य ठिकाने निशाने पर थे.

5. इज़राइल के हमले में ईरान के 200 से ज्यादा सैन्य टारगेट्स को तबाह किया गया था. इसी के जवाब में ईरान ने तेल अवीव और यरुशलम पर मिसाइलें दागीं.

6. हमले के बाद पूरे इज़राइल में सायरन बजे। लोग बंकरों और शेल्टर में भागने लगे. सेना ने कहा – 'पूरा देश हमले की चपेट में है.'

7. इज़राइल का 'आयरन डोम' सिस्टम दुनिया का सबसे भरोसेमंद एयर डिफेंस माना जाता है. इस बार यह मिसाइल को रोकने में पूरी तरह असफल रहा.

8. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई ने कहा था– 'इस हमले का बदला लिया जाएगा. इज़राइल ने बहुत बड़ी गलती की है. अब इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा.'

9. इज़राइली सेना ने कहा कि उसने ईरान पर सटीक आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया जबकि ईरान ने आम नागरिकों को निशाना बनाया.

10. इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच जंग का माहौल बन गया है. दुनिया के कई देश इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि यह संघर्ष किसी बड़े युद्ध में न बदल जाए. यह हमला आने वाले दिनों में इज़राइल और ईरान के बीच युद्ध के खतरे को और बढ़ा सकता है. अमेरिका, रूस, चीन जैसे बड़े देश भी इस पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.

ये भी देखिए: परमाणु जंग की दहलीज पर दुनिया! देखिए कैसे इजराइल ने तबाह किए ईरान के न्यूक्लियर प्लांट | VIDEO