BREAKING:
बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग       पुलिस की गाड़ी फूंकी, लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले दागें... चुनाव के बीच बिहार के गोपालगंज में क्यों भड़की हिंसा?      

'सालों से था वन-साइडेड रिलेशन', बढ़ते भारत को देख बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते कई सालों तक वन-साइडेड रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका से आने वाले सामान पर दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ लगाता था. ट्रंप ने हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल पर 200% टैरिफ की वजह से कंपनी को भारत में प्लांट लगाना पड़ा.

US India Trade Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं, लेकिन कई सालों तक यह रिश्ता वन-साइडेड यानी एकतरफा था. ट्रंप के मुताबिक, भारत अमेरिका पर बेहद ज़्यादा टैरिफ लगाता था जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलित नहीं था.

'भारत लगाता था दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ'

ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका से आने वाले सामान पर दुनिया के सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाता था. उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में आए तो इस असंतुलन को सुधारने की कोशिश की.

ट्रंप ने कहा, 'कई सालों तक भारत हम पर बहुत ज़्यादा टैरिफ लगाता रहा. ये दुनिया में सबसे ज्यादा है. ऐसे में अमेरिका भारत को अपना सामान नहीं भेज पाता था, लेकिन भारत का माल बिना किसी बड़ी रुकावट के अमेरिका में आता रहा.'

हार्ले डेविडसन का उदाहरण

ट्रंप ने उदाहरण देते हुए कहा कि हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट्स बेच नहीं पा रही थी, क्योंकि भारत ने मोटरसाइकिल पर 200% तक का टैरिफ लगाया हुआ था. इस वजह से कंपनी को भारत में अपनी फैक्ट्री खोलनी पड़ी.

उन्होंने कहा, 'हार्ले डेविडसन ने भारत में जाकर प्लांट लगाया ताकि उन्हें मोटरसाइकिल पर टैक्स न देना पड़े. यही स्थिति अमेरिका के साथ हो रही थी.'

'हमने गलतियां कीं, भारत को फायदा मिला'

ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका ने सालों तक भारत से आने वाले उत्पादों पर कोई बड़ा टैरिफ नहीं लगाया. इसके चलते भारत का सामान अमेरिका में आसानी से बिकता रहा, लेकिन अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत का बाज़ार मुश्किल बना रहा.

उन्होंने कहा, 'भारत का प्रोडक्ट्स अमेरिका में भर-भर कर आता था, जिससे यहां की इंडस्ट्री को नुकसान होता था. लेकिन अमेरिका भारत में अपना सामान नहीं बेच पाता, क्योंकि वहां 100% तक टैरिफ देना पड़ता था.'

ट्रंप का दावा – मेरे आने के बाद बदली स्थिति

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब वे राष्ट्रपति बने तो उन्होंने इस असमानता को खत्म करने की कोशिश की और अब हालात बदल चुके हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि भारत और अमेरिका के रिश्ते अब भी बहुत अच्छे हैं, लेकिन पहले जैसा एकतरफा रिश्ता अब नहीं है.

यह बयान उस समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते और टैरिफ नीतियां अक्सर चर्चा का विषय रही हैं.

ये भी देखिए: ट्रंप का दवाओं पर 200% तक टैरिफ से मरीजों पर बढ़ेगा बोझ! भारत पर क्या होगा इसका असर?