BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

'सालों से था वन-साइडेड रिलेशन', बढ़ते भारत को देख बौखलाए डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा आरोप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्ते कई सालों तक वन-साइडेड रहे. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका से आने वाले सामान पर दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ लगाता था. ट्रंप ने हार्ले डेविडसन का उदाहरण देते हुए कहा कि मोटरसाइकिल पर 200% टैरिफ की वजह से कंपनी को भारत में प्लांट लगाना पड़ा.

US India Trade Relations: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और अमेरिका के रिश्तों पर बड़ा बयान दिया है. व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच रिश्ते हमेशा अच्छे रहे हैं, लेकिन कई सालों तक यह रिश्ता वन-साइडेड यानी एकतरफा था. ट्रंप के मुताबिक, भारत अमेरिका पर बेहद ज़्यादा टैरिफ लगाता था जिसकी वजह से दोनों देशों के बीच व्यापार संतुलित नहीं था.

'भारत लगाता था दुनिया के सबसे ऊंचे टैरिफ'

ट्रंप ने आरोप लगाया कि भारत अमेरिका से आने वाले सामान पर दुनिया के सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाता था. उन्होंने कहा कि जब वे सत्ता में आए तो इस असंतुलन को सुधारने की कोशिश की.

ट्रंप ने कहा, 'कई सालों तक भारत हम पर बहुत ज़्यादा टैरिफ लगाता रहा. ये दुनिया में सबसे ज्यादा है. ऐसे में अमेरिका भारत को अपना सामान नहीं भेज पाता था, लेकिन भारत का माल बिना किसी बड़ी रुकावट के अमेरिका में आता रहा.'

हार्ले डेविडसन का उदाहरण

ट्रंप ने उदाहरण देते हुए कहा कि हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल कंपनी भारत में अपने प्रोडक्ट्स बेच नहीं पा रही थी, क्योंकि भारत ने मोटरसाइकिल पर 200% तक का टैरिफ लगाया हुआ था. इस वजह से कंपनी को भारत में अपनी फैक्ट्री खोलनी पड़ी.

उन्होंने कहा, 'हार्ले डेविडसन ने भारत में जाकर प्लांट लगाया ताकि उन्हें मोटरसाइकिल पर टैक्स न देना पड़े. यही स्थिति अमेरिका के साथ हो रही थी.'

'हमने गलतियां कीं, भारत को फायदा मिला'

ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका ने सालों तक भारत से आने वाले उत्पादों पर कोई बड़ा टैरिफ नहीं लगाया. इसके चलते भारत का सामान अमेरिका में आसानी से बिकता रहा, लेकिन अमेरिकी कंपनियों के लिए भारत का बाज़ार मुश्किल बना रहा.

उन्होंने कहा, 'भारत का प्रोडक्ट्स अमेरिका में भर-भर कर आता था, जिससे यहां की इंडस्ट्री को नुकसान होता था. लेकिन अमेरिका भारत में अपना सामान नहीं बेच पाता, क्योंकि वहां 100% तक टैरिफ देना पड़ता था.'

ट्रंप का दावा – मेरे आने के बाद बदली स्थिति

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जब वे राष्ट्रपति बने तो उन्होंने इस असमानता को खत्म करने की कोशिश की और अब हालात बदल चुके हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि भारत और अमेरिका के रिश्ते अब भी बहुत अच्छे हैं, लेकिन पहले जैसा एकतरफा रिश्ता अब नहीं है.

यह बयान उस समय आया है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्ते और टैरिफ नीतियां अक्सर चर्चा का विषय रही हैं.

ये भी देखिए: ट्रंप का दवाओं पर 200% तक टैरिफ से मरीजों पर बढ़ेगा बोझ! भारत पर क्या होगा इसका असर?