BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

कट्टरपंथियों का इलाज है जरूरी! दीपु के बाद एक और हिंदू अमृत की पीट-पीटकर हत्या, बांग्लादेश में स्थिति बद से बदतर

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक अमृत मंडल उर्फ सम्राट की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना राजधानी ढाका के पास राजबाड़ी जिले में हुई, जहां कथित जबरन वसूली के दौरान भीड़ भड़क गई. दीपु चंद्र दास की लिंचिंग के बाद हुई इस हत्या ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Bangladesh Hindu killing: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंदू समुदाय से जुड़े युवक की हिंसक मौत का मामला सामने आया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना राजधानी ढाका से करीब साढ़े तीन घंटे की दूरी पर स्थित राजबाड़ी जिले के पांग्शा उपजिले में बुधवार रात करीब 11 बजे हुई.

यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ दिन पहले ही फैक्ट्री वर्कर दीपु चंद्र दास की लिंचिंग और उसके बाद शव को आग लगाने की घटना ने पूरे बांग्लादेश में माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है.

कौन था अमृत मंडल उर्फ सम्राट?

स्थानीय लोगों के हवाले से बांग्लादेशी अखबार द डेली स्टार ने बताया कि अमृत मंडल उर्फ सम्राट एक आपराधिक गिरोह का सरगना था, जिसे 'सम्राट बाहिनी' के नाम से जाना जाता था. इस गिरोह पर जबरन वसूली समेत कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप थे.

बताया गया कि शेख हसीना की सत्ता से विदाई के बाद सम्राट देश छोड़कर भाग गया था, लेकिन हाल ही में वह अपने गांव होसेंदंगा, कालीमोहर यूनियन में वापस लौटा था.

जबरन वसूली के दौरान भड़की भीड़, पीट-पीटकर हत्या

रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे सम्राट अपने गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ गांव के एक निवासी शाहिदुल इस्लाम के घर जबरन वसूली के इरादे से पहुंचा था. इसी दौरान घर के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और उन्हें लुटेरा बताने लगे.

शोर सुनकर गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. भीड़ ने सम्राट को पकड़ लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान गिरोह के अन्य सदस्य मौके से फरार होने में कामयाब हो गए.

पुलिस ने भीड़ से बचाया, लेकिन अस्पताल में तोड़ा दम

पांग्शा सर्किल के सहायक पुलिस अधीक्षक देब्रत सरकार ने बताया कि पुलिस ने सम्राट को भीड़ से बचाकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मुताबिक, सम्राट के खिलाफ पांग्शा थाने में कम से कम दो आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है.

हथियार के साथ एक सहयोगी गिरफ्तार

इस मामले में सम्राट के एक सहयोगी मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और एक अन्य बंदूक बरामद की है. मामले की जांच जारी है.

दीपु चंद्र दास की लिंचिंग के बाद और बढ़ी चिंता

अमृत मंडल की हत्या ऐसे वक्त में हुई है, जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही गंभीर सवाल उठ रहे हैं. कुछ दिन पहले मयमनसिंह इलाके में 27 वर्षीय फैक्ट्री कर्मचारी दीपु चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

दीपु पर एक सहकर्मी ने कथित तौर पर ईशनिंदा का आरोप लगाया था. हत्या के बाद उसका शव लटका दिया गया और फिर आग के हवाले कर दिया गया था.

सरकार का दावा: ईशनिंदा के कोई सबूत नहीं

इस जघन्य हत्या के बाद देश-विदेश में भारी आक्रोश देखने को मिला, भारत के कई हिस्सों में भी विरोध प्रदर्शन हुए. बाद में बांग्लादेशी अधिकारियों ने कहा कि दीपु चंद्र दास द्वारा ईशनिंदा किए जाने के कोई सबूत नहीं मिले हैं और यह मामला संभवतः कार्यस्थल विवाद से जुड़ा हो सकता है.

इस मामले में अब तक कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

दीपु दास के परिवार से मिले शिक्षा सलाहकार

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के शिक्षा सलाहकार प्रोफेसर सी. आर. अबरार ने मंगलवार को मयमनसिंह जाकर दीपु चंद्र दास के परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की.

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है.

ये भी देखिए: 

'दीपु को पेड़ से बांधा, मिट्टी तेल डाला और आग लगा दी...', बांग्लादेश में पीट-पीटकर मारे गए हिंदू लड़के के पिता ने सुनाई आपबीती

 
 

बांग्लादेश में हिंदू युवक की पीट-पीटकर हत्या, शव तक जला दिया, हिंसा के बीच राजनीतिक और सामाजिक उथल-पुथल | VIDEO