BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

हमास चीफ इस्माइल हानीया का काम तमाम, इजराइल ने ईरान में घुसकर मारा

Israel-hamas war: हमास के साथ युद्ध में इजराइल को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. 62 वर्षीय इस्माइल हानीया हमास के राजनीतिक ब्यूरो चीफ थे, जिन्हें इजराइल ने मार गिराया है. इसकी पुष्टि खुद ईरान ने की है.

Israel-hamas war:  इजराइल अपने दुश्मनों को घर में घुसकर मारने के लिए जाना जाता है. हमास से अपने युद्ध के बीच में इजराइल को बड़ी कामयाबी  मिली है. इजरायल ने ईरान में घुसकर हमास चीफ इस्माइल हानीया का काम तमाम कर दिया है. इजराइल ने तेहरान में उनके घर को निशाना बनाया और उन्हें मार गिराया. ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने बयान जारी कर उनके मारे जाने की पुष्टि की है. माना जा रहा है कि इस तरह इजराइल ने अपने ऊपर हुए 7 अक्टूबर के हमले का बदला ले लिया है.  

वहीं बेरूत में फउद शुकर की हत्या भी कर दी गई है, जिसकी जिम्मेदारी इजरायली सेना ने ली है. हालांकि इस्माइल हानीया की मौत पर इजराइल का कोई बयान सामने नहीं आया है. वहीं दूसरी तरफ ईरानी मीडिया उसकी हत्या के लिए इजरायल को दोषी ठहरा रहा हैं. इस तरह इजराइल ने 24 घंटों में ही अपने दोनों दुश्मनों को मार गिराया. 

इस्माइल हानीया  कतर में रहते थे और हमास की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति का कड़ा चेहरा थे. गाजा में नौ महीने से अधिक समय से इजरायल के साथ युद्ध चल रहा है. इस युद्ध में अब तक लगभग हजारों मौत हो चुकी है.  62 वर्षीय हानीया हमास के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख थे और लंबे समय से उग्रवादी समूह के नेता थे. संयुक्त राज्य अमेरिका ने उन्हें वैश्विक आतंकवादी घोषित कर रखा था. 

कौन था इस्माइल हानिया?

इस्माइल हानीया एक कट्टरपंथी फिलिस्तीनी नेता था. 62 वर्षीय हानीया का जन्म गाजा पट्टी के ही एक शरणार्थी शिविर में हुआ था. हमास का चीफ बनने के बाद 2019 में हानिया ने गाजा पट्टी छोड़ दी थी. इजराइल पर जो 7 अक्टूबर को मिसाइलें दागी थीं, उसका देखरेख हानीया ही कर रहा था. इसके बाद हानिया के गाजा आने-जाने पर मिस्त्र ने पूर्ण रुप से रोक लगा दी थी. इससे पहले अप्रैल 2024 में हानिया के 3 बेटों को भी इजरायल ने ही मार गिराया था.

कौन था फउद शुकर?

फउद शुकर हिजबुल्‍लाह कमांडर था. इजरायल ने बेरूत में फउद को मार गिराया.फउद शुकर मजदल शम्स में नरसंहार के लिए जिम्मेदार था. शुकर हिजबुल्‍लाह नेता हसन नसरल्लाह का राइट हैंड माना जाता था. अमेरिका ने फउद पर 5 मिलियन डॉलर का इनाम रखा था. 

ये भी देखिए: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने USA को दे डाली चेतावनी, बोले- अगर अमेरिका अपनी मिसाइलें...