ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन, विदेश मंत्री समेत 9 लोग थे सवार
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है. इस हेलिकॉप्टर में रईसी के अलावा ईरान के विदेश मंत्री भी सवार थे.
.jpg)
एक बड़ी और दुखद खबर सामने आई है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है. 63 वर्ष के इब्राहिम रईसी ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के साथ हेलिकॉप्टर में सवार थे, अचनाक मौसम में हुई खराबी की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया और रईसी की मौत हो गई है.
बता दें इस हादसे की पुष्टि स्टेड मीडिया ने की है. ईरान की प्रेस मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक कि खराब मौसम के चलते कई घंटो तक सर्च ऑपरेशन चलता रहा और रेस्क्यू टीम ने राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर खोज निकाला. रेस्क्यू टीम को हेलिकॉप्टर जला हुआ मिला और माना जा रहा है. इस हेलिकॉप्टर में सवार अन्य और 9 लोगों की भी मौत हो गई.
आपकी जानकारी के लिए बता दें यह हादसा रविवार को हुआ था जब ईरान के राष्ट्रपति और अन्य लोग यात्रा से वापस आ रहे थे. यात्रा से लौटने में तीन हेलिकॉप्टर थे, जिसमें से दो हेलिकॉप्टर सुरक्षित वापस लौट आए और जिस हेलिकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति थे वो क्रैश हो गया.
राष्ट्रपति रईसी के अलावा कौन था हेलिकॉप्टर में सवारा ?
इस भयानक हादसे के दौरान राष्ट्रपति रईसी के अलावा ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मालेक रहमती और धार्मिक नेता मोहम्मद अली आले-हाशेम शामिल थे जिनकी इस हादसे में मौत हो गई है.
अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि हादसा कैसे हुआ? लेकिन माना जा रहा है खराब मौसम के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के हिसाब से हादसा स्थल में घना कोहरा था, जिस कारण यह हादसा हुआ है. यह दुर्घटना तेहरान से करीब 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान प्रांत की सीमा जोल्फा में हुआ है.