BREAKING:
बांग्लादेश में चीन बना रहा ड्रोन, बॉर्डर के पास फैक्ट्रियां, कैसे बन रहा भारत की सुरक्षा के लिए खतरनाक?       Ajit Pawar जिस विमान से यात्रा कर रहे थे, वह कौन-सा था? जानिए Learjet 45 की पूरी डिटेल       'भारत बाज़ी मार ली बाजी', India-EU FTA अमेरिका का तंज, यूरोपीय संघ को लेकर कही ये बड़ी बात       Ajit Pawar Family Tree: बारामती से सत्ता के केंद्र तक, परिवार, राजनीति और बगावत की पूरी कहानी       Ajit Pawar कैसे बने महाराष्ट्र की राजनीति के 'दादा'? विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत       Ajit Pawar Died: अजित पवार का विमान कैसे हुआ दुर्घटनाग्रस्त? प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई प्लेन क्रैश की आंखों-देखी कहानी | VIDEO       Ajit Pawar Died: नहीं रहे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, विमान दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत | VIDEO       UGC के नए नियमों पर आखिर क्यों मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा मामला, छिड़ गई सामाजिक बहस       अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से लिया ब्रेक, सोशल मीडिया पोस्ट से किया बड़ा ऐलान       Aaj Ka Rashifal 28 January 2025: चंद्रमा के साथ धैर्य और स्थिरता से बदलेगी किस्मत, जानिए सभी 12 राशियों का हाल      

Neeraj Chopra की मां को लेकर पाकिस्तानी जेवलिन थ्रोअर Arshad Nadeem ने कुछ ऐसा कह दिया, चंद सेकेंड में जीत लिया पूरी दुनिया का दिल

Neeraj Chopra-Arshad Nadeem: पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो स्टार अरशद नदीम को हाल में ही नीरज चोपड़ा की मां ने अपने बेटे जैसा बताया था, जिसके जवाब में नदीम ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके जवाब ने पूरी महफिल ही लूट ली है. हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

Neeraj Chopra - Arshad Nadeem: पाकिस्तान के जेवलिन थ्रो स्टार अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा की मां के उनके लिए कहे गए शब्दों का दिल छू लेने वाला जवाब दिया है. बता दें कि नीरज की में सरोज देवी ने कहा था कि 'नदीम भी उनके बेटे जैसा है.' नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज को हराया था. 

नीरज चोपड़ा की मां के प्यार का जवाब भी नदीम ने बड़े ही प्यारे अंदाज में दिया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एक मां सभी के लिए प्रार्थना करती है और उनके दयालु शब्दों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. पाकिस्तानी एथलीट ने यह भी कहा कि यह उनकी इच्छाओं और प्रार्थनाओं के कारण है कि वह और नीरज अन्य प्रतियोगियों से काफी ऊपर पोडियम पर एक साथ समाप्त हुए. 

वह मेरी भी मां हैं -नदीम

नदीम ने रविवार की तड़के घर लौटने के बाद पाकिस्तानी मीडिया से कहा, 'एक मां सभी की मां होती है, इसलिए वह सभी के लिए प्रार्थना भी करती है. मैं नीरज चोपड़ा की मां का आभारी हूं. वह मेरी भी मां हैं. उन्होंने हमारे लिए प्रार्थना की और हम दक्षिण एशिया के सिर्फ दो खिलाड़ी थे, जिन्होंने विश्व मंच पर प्रदर्शन किया.' 

नीरज, नदीम का भाई है -रजिया परवीन

नदीम की मां रजिया परवीन ने भी नीरज के प्रति अपना स्नेह व्यक्त करते हुए उसे नदीम का भाई और दोस्त बताया था. परवीन ने पाकिस्तान मीडिया से कहा, 'वो भी मेरे बेटे जैसा है' वो नदीम का दोस्त भी है और भाई भी है.'

नदीम ने रिकॉर्ड तोड़ जीता गोल्ड मेडल

बता दें कि नदीम ने पेरिस में पाकिस्तान के लिए इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक में अपने देश के लिए पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता बन गए. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने फाइनल में अपने दूसरे थ्रो पर एंड्रियास थोरकिल्डसन के 90.57 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड को तोड़ दिया और 92.97 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. उन्होंने अपने आखिरी थ्रो पर 91.79 मीटर की दूरी हासिल करके फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

नदीम ने 32 साल बाद पाकिस्तान की चमकाई किस्मत

नदीम ने स्वर्ण पदक जीता और ओलंपिक पदक के लिए पाकिस्तान का 32 साल बाद पदक दिलाया है. वहीं नीरज अपना स्वर्ण पदक बचाने में असफल रहे और 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे. चोपड़ा का दिन मैदान में अच्छा नहीं रहा क्योंकि उन्होंने फाउल से शुरुआत की लेकिन अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का बड़ा थ्रो करके शानदार वापसी की. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने शेष प्रयासों में चार और फाउल किए और इसलिए नदीम के साथ प्रतिस्पर्धा करने में विफल रहे और उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. 

ये भी देखिए: Hindenburg 2.0 के समर्थन में खड़े हुए Rahul Gandhi, PM Modi पर हमला करते हुए पूछे ये सवाल