BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

IND vs SA Final, T20 WC 2024: लगातार जीत बरकरार, महामुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रिका को 7 रनों से रौंदा, टी20 विश्व कप का ताज किया अपने नाम

IND vs SA Final, T20 WC 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रिका को रोमांचक मुकाबले में 7 रनों से हराकर विश्व कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ भारत अपनी 8वीं और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में लगातार जीत हासिल की है.

IND vs SA Final Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है, जहां भारत के जांबाजों ने लगातार 8वीं मैच में जीत को बरकरार रखते हुए, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दूसरी बार जीत हासिल की है. भारत ने साउथ अफ्रिका की टीम को 7 रनों से हरा दिया है. 

टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत ने बल्लेबाजी करने हुए 176 रनों की पारी खेली. वहीं साउथ अफ्रीका की टीम को 177 रनों का टारगेट दिया था. जिसे रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रिका विकेट खोकर 20 ओवर में महज 168 रन ही बना सकी और ये 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले का ताज भारत के नाम रहा. 

भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने शुरूआती पारी के लिए 23 रन जोड़ें. रोहित शर्मा ने इस मैच में 9 रनों की पारी खेली. एक ही ओवर में रोहित शर्मा के बाद अब ऋषभ पंत भी आउट हो गए. पंत इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके. तब टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 23 रन था. इसके बाद आए सूर्यकुमार यादव भी 3 रन बनाकर आउट हो गए. 

शुरुआती विकटों के बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाला था और टीम का स्कोर कार्ड 3 विकेट पर 75 रन था. अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में नजर आए उन्होंने 31 गेंदों पर 47 रन बनाए और फिर आउट हुए. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा. विराट ने एक छोर से टीम इंडिया की पारी को संभाल रखा था. तब टीम इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे. 

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खली और 59 गेंदों पर 76 रन बनाए. उन्हें मार्को यान्सन ने आउट किया. तब टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट खोकर 163 रन था. भारत ने विराट और अक्षर की शानदार पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. साउथ अफ्रीका को यहां से जीत के लिए 120 गेंदों पर 177 रनों का टारगेट दिया था. 

टी20 वर्ल्ड कप के अब तक 9 टूर्नामेंट हो चुके हैं. जानिए कब और कौन जीता- 

  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2007: भारत
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2009: पाकिस्‍तान
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2010: इंग्‍लैंड
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2012: वेस्‍टइंडीज
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2014: श्रीलंका
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2016: वेस्‍टइंडीज
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2021: ऑस्‍ट्रेलिया
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2022: इंग्‍लैंड
  • टी20 वर्ल्‍ड कप 2024: भारत (दूसरी बार)

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

ये भी देखिए: IND vs SA Final, T20 WC 2024: भारत ने साउथ अफ्रीका को दिया 177 रनों का टारगेट, जानिए कैसी रही टीम इंडिया की पारी