BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

T20 World Cup 2024 (IND vs PAK): आज शाम पाकिस्तान से भिड़ेगा भारत, इंडिया टीम के हौसले हैं बुलंद, जानिए मैच कब और कहां देखें

IND vs PAK: न्यूयॉर्क में आज भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का महामुकाबला होने जा रहा है. जानिए मैच को लेकर पूरी डिटेल्स.

IND vs PAK: अमेरिका में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के आज का मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. रविवार को न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में  भारत और पाकिस्तान के बीच धुआंधार मैच होने वाली है. खास बात ये है कि ये मैच दोनों टीमों के लिए महज खेल नहीं होती है, बल्कि साख की लड़ाई होती है. तो आज देखना दिलचस्प होगा कि कौन बाजी मारने वाला है. 

कब और कहां देखे

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला आज 9 जून को होने जा रहा है. यह मुकाबला भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.  वहीं, अमेरिकी समय के अनुसार यह मैच सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. ये महामुकाबला डिज्नी हॉटस्टार प्लस और स्टार स्पॉर्ट्स पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारत, पाकिस्तान से काफी आगे रहा है. पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप में भारत से 7 में सिर्फ एक मैच जीता है, जबकि भारत ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार हराया, वहीं एक मैच टाई रहा है. 

बारिश दे सकता है दखल

एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11 बजे 51 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई जा रही है. भारत के समय के मुताबिक, रात 8:30 बजे बारिश की संभावना है. यानी मैच शुरू होने के आधे घंटे बाद ही बारिश आ सकती है. हालांकि, मैच पूरा होगा इसकी संभावना काफी ज्यादा है.

ऐसा है दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारत-

रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान-

बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, मोहम्मद रिजवान, आजम खान, शादाब खान, फखर जमान, उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अबरार अहमद, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ

ये भी देखिए: T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, देखिए कब किसके साथ होगी भिड़ंत?