BREAKING:
अग्नि-5 का नया अवतार, जानिए कितना खतरनाक है भारत की नई 'बंकर बस्टर' मिसाइल, जिसे लेकर टेंशन में आया पाकिस्तान-चीन       अमेरिका का 500% टैरिफ बिल, क्या रूस से तेल खरीद पर भारत को झेलनी पड़ेगी सजा? एस. जयशंकर ने जताई चिंता       बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन शुरू, विपक्ष ही नहीं NDA के अंदर भी इसे लेकर टेंशन, जानिए क्यों?       Aaj Ka Rashifal 3 July 2025: कौन-सी राशि को मिलेगा पैसा, किसे करना होगा संयम? जानिए आज का राशिफल       रूस, ईरान और पाकिस्तान का यार यूं ही नहीं बन बैठा है चीन! पर्दे के पीछे ड्रैगन की बड़ी चालबाजी, बिलबिला उठा अमेरिका       ब्रेकअप के बाद दिल टूटा है? ये 6 किताबें बन सकती हैं आपकी सबसे बड़ी हमदर्द       झांसी की वो रात जब घर की बहू ही बन गई हत्यारी, प्रेम, लालच और गोलियों की सनसनीखेज कहानी       Aaj Ka Rashifal 2 July 2025: मेष को भावुकता से नुकसान, धनु के लिए शुभ दिन, जानें बाकी राशियों की चाल       BPSC AE Exam 2025: 6 पेपर, 3 दिन और सख्त नियम, पूरी डिटेल यहां पढ़ें       Champagne Gold वेरिएंट लॉन्च हुआ Redmi Note 14 सीरीज़, कीमत ₹21,999 से शुरू, जानिए दमदार फीचर्स      

T20 World Cup 2024: मुकाबले से पहले ही विवियन रिचर्ड्स ने विजेता पर की भविष्यवाणी, जानकर हो जाएंगे हैरान!

वेस्टइंडीज के महान और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने टी-20 वर्ल्ड कप अपनी भविष्यवाणी कर दी है, जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है.

टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों में क्रेज बढ़ गया है. इस बीच वेस्टइंडीज के महान और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स (Viv Richards) ने टी-20 वर्ल्ड कप अपनी  भविष्यवाणी कर दी है, जिससे क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. दरअसल, जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. वेस्टइंडीज की टीम दो बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी है. ऐसे में टीम में इस मैच को लेकर उत्साह काफी है. देखना ये होगा कि इस बार टीम का परफॉर्मेंस कैसा रहता है. 

 रिचर्ड्स ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज पर दावे के साथ खुलासा किया है कि वेस्टइंडीज की टीम इस बार टी-2-0 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है. इसके साथ ही उन्होंने इसकी वजह भी बताई है. उन्होंने कहा कि, 'भले ही मैं पाकिस्तान से प्यार करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वेस्टइंडीज के पास इतनी अच्छी टीम है कि वह इस बार खिताब जीत सकती है.  हम उम्मीद कर रहे हैं कि वेस्टइंडीज अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे. यह याद रखना चाहिए कि वेस्टइंज टीम  काफी प्रतिभाओं से भरी हुई है. और, इस टी20 फॉर्मट में, वे किसी भी टीम को हरा सकती है.  हम बस उम्मीद कर रहे हैं कि खिलाड़ी फॉर्म में रहे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और जब तक वे ऐसा करते हैं, मुझे विश्वास है कि हम घरेलू मैदान पर टी20 वर्ल्ड कप जीत सकते हैं.'


बता दें कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की कप्तानी रोवमैन पॉवेल करने वाले हैं. टीम में आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज को भी टीम में मौका मिला है. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम में रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड शामिल हैं.