'महिला पहलवानों को दो सुरक्षा' कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को लगाई फटकार, पूर्व सांसद से जुड़ा है मामला
Delhi News: पूर्व BJP सांसद व भारतीय कुश्ती संघ प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला पहलवान की सुरक्षा दिल्ली हटा थी, जिसे लेकर तीनों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

Delhi News: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले पहलवानों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस न् हटा ली थी, जिसे लेकर पहलवान कोर्ट पहुंच गए. उन्होंने इसके खिलाफ दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की. कोर्ट ने अंतरिम आदेश पारित करते हुए अगले आदेश तक पहलवानों को तुरंत सुरक्षा देने का आदेश दिया है.
विनेश ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'दिल्ली पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा वापस ले ली है जो अदालत में बृज भूषण के खिलाफ गवाही देने वाली हैं.' वहीं साक्षी ने कहा कि पुलिस ने उन महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा ली है जो भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख के खिलाफ चल रहे यौन उत्पीड़न मामले में शामिल हैं. तीन महिलाओं की सुरक्षा हटाई गई, जिसमें एक महिला पहलवान शुक्रवार को अदालत के समक्ष गवाही देगी.
दिल्ली पुलिस ने बताया इसे गलतफहमी
मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि शिकायतकर्ताओं की सुरक्षा वापस नहीं ली गई है. साथ ही कहा कि संबंधित पहलवानों को सौंपे गए निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) गलतफहमी के कारण ड्यूटी पर देरी से पहुंचे.
2023 में सात महिला पहलवानों ने दर्ज कराई थी शिकायत
बता दें कि ये महिला पहलवानों की बीजेपी के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाही देने वाले हैं. दिल्ली पुलिस ने हाल में ही उनकी सुरक्षा हटा ली थी. 2023 में सात महिला पहलवानों ने बृज भूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. इनमें विनेश फोगाट और साक्षी मलिक भी शामिल थी. इनमें एक नाबालिग भी शामिल थी. इन सभी ने बृज भूषण और WFI के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था.
ये भी देखिए: RSS के साथ सारे गिले-शिकवे खत्म! सीएम योगी संग मीटिंग ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव का प्लान सेट