BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

'अलविदा कुश्ती', Vinesh Phogat ने संन्यास का किया एलान, पेरिस ओलंपिक में अयोग्य होने से टूटा सपना

Vinesh Phogat: भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने पेरिस ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल से एक कदम दूरी पर अयोग्य घोषित कर दिए जाने से आहत में थी. इसी बीच उन्होंने भावूक संदेश के साथ कुश्ती से हमेशा के लिए संन्यास ले लिया. इसकी घोषणा उन्होंने बेहद उदासी से की है.

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से ठीक पहले अयोग्य घोषित होने के बाद भारत की पहलवान और भारत की शान विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी है. अपने एक्स हैंडल पर उन्होंने इसकी घोषणा बड़े ही भारी मन से की है.

विनेश फोगट ने लिखा, 'कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके हैं. अब इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही. अलविदा कुश्ती 2001-2024. मैं आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी. माफी.'  

विनेश और भारत का टूटा सपना

बता दें कि पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में स्वर्ण पदक मैच से पहले वजन मापने के दौरान उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाए जाने के बाद उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. उनका अयोग्य होना महज उनका ही नहीं, पूरे भारत का पेरिस ओलंपिक के कुश्ती में पहला गोल्ड पाने का सपना भी टूट गया. 

विनेश ने रचा था इतिहास

विनेश ने मंगलवार को अपने वर्ग में स्वर्ण पदक मुकाबले में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रच दिया था. अयोग्य ठहराए जाने से पहले उन्हें कम से कम रजत पदक मिलना तय था. सुबह के वजन के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण विनेश को अयोग्य घोषित किया गया. विनेश का मुक़ाबला संयुक्त राज्य अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से फाइनल में होना था.

रजत पदक के दायर की अपील

विनेश फोगट ने आयोग्य घोषित होने के बाद भी अपील दायर की है. जिसमें उन्होंने अनुरोध किया है कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. फाइनल में उनकी जगह क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ ने ली, जिन्हें विनेश ने सेमीफ़ाइनल में हराया था. हालांकि वह हिल्डेब्रांट से हार चुकी हैं. 

बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार, वजन मापने की प्रक्रिया के दौरान यदि किसी पहलवान का वजन अधिक पाया जाता है तो उसे टूर्नामेंट में उसके प्रदर्शन की परवाह किए बिना, अंतिम तालिका में स्वतः ही सबसे नीचे रखा जाएगा. 

तीन बार की ओलंपियन हैं विनेश

विनेश तीन बार की ओलंपियन हैं और उन्होंने एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों दोनों में स्वर्ण पदक जीते हैं. ऐसे में उन्होंने कई बार पूरी दुनिया के सामने भारत का सीना चौड़ा किया है. 

ये भी देखिए: Mary Kom ने 4 घंटे में कैसे घटाया 2 किलो वजन? बॉक्सर ही नहीं आप भी अपना सकते हैं यह वर्कआउट