'आप चैंपियनों में सबसे चैंपियन हैं!' अयोग्य घोषित होने पर PM Modi ने Vinesh Phogat को भेजा संदेश
Paris Olympics 2024: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित होने के बाद भारत का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है. फोगाट को लिए ये काफी निराशाजनक रहा है. इस बीच फोगाट के लिए पीएम मोदी ने खास संदेश जारी किया है.

PM Modi to Vinesh Phogat: विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल मुकाबले में खेले बिना ही बाहर हो गई. दरअसल, उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया है. जिस कारण से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया. रातभर उन्होंने अपना वजन कम करने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें असफल रही. यह उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत का पेरिस ओलंपिक में गोल्ड जीतने का सपना चुर-चुर हो गया. इस दुखद घड़ी में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोगाट को चैंपियन बताते हुए एक्स पर उनके लिए संदेश जारी किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi to Vinesh Phogat) ने लिखा, 'विनेश, आप चैंपियनों में सबसे चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं. आज की हार दुख देती है. मैं चाहता हूं कि मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर सकूं जो मैं महसूस कर रहा हूं. इसके साथ ही मैं जानता हूं कि आप लचीलेपन की प्रतिमूर्ति हैं. चुनौतियों का सामना करना हमेशा से आपका स्वभाव रहा है और मजबूत होकर वापस आओ! हम सब आपके लिए प्रार्थना कर रहे हैं.'
पहले भी अधिक वजन से मुश्किलों का सामना कर चुकी हैं फोगाट
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फोगाट को 50 किलोग्राम वर्ग में जगह बनाने में मुश्किल हुई है, जो कि 53 किलोग्राम वर्ग की तुलना में कम है, जिसमें वह आमतौर पर प्रतिस्पर्धा करती हैं. ओलंपिक क्वालीफायर के दौरान भी उन्हें इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा था, जहां वह बहुत कम अंतर से कट में जगह बनाने में सफल रही थीं.
इतिहास रचने से चुक गईं फोगाट
मंगलवार को फोगाट ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं. स्वर्ण पदक के लिए उन्होंने दुनिया की नंबर 1 और प्रबल दावेदार जापान की युई सुसाकी को चौंका दिया और इसके बाद यूक्रेन और क्यूबा की पहलवानों पर दो और शानदार जीत दर्ज की. फाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से होना था, जिनके खिलाफ फोगाट का रिकॉर्ड बेहतर है. लेकिन अब अमेरिकी पहलवान को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा जबकि फोगाट खाली हाथ लौटेंगी.
ये भी देखिए: Breaking News: Vinesh Phogat बिना मैच खेले ही Paris Olympics से हुई बाहर, गोल्ड मेडल जीतने का सपना हुआ चुर-चुर