Breaking News: Vinesh Phogat बिना मैच खेले ही Paris Olympics से हुई बाहर, गोल्ड मेडल जीतने का सपना हुआ चुर-चुर
Paris Olympics: भारतीय पहलवान विनेश फोगट को प्रतियोगिता के दूसरे दिन 50 किलोग्राम वर्ग में अधिक वजन पाया गया. अब वह फाइनल में भारत के लिए नहीं खेल पाएंगी इसी के साथ बुधवार शाम को उनके पोडियम पर पहुंचने की संभावना खत्म हो चुकी है.

Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक 2024 ने विनेश फोगाट को डिसक्वालिफाइड कर दिया है. दरअसल, 7 अगस्त 2024 को होने वाले फाइनल के लिए उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक पाया गया है. इस कारण से पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गया. इससे पहले भी खबर आ रही थी कि पहलवान का वज़न अनुमेय सीमा से लगभग 100 ग्राम ज़्यादा था, जिसके कारण उसे अयोग्य ठहराया जा सकता है.
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा, 'यह दुखद है कि भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित किया गया है. रात भर टीम ने बेहतरीन प्रयास किया लेकिन आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था. भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा.'
हालांकि, भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने विनेश फोगाट को वजन मानदंड पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा, लेकिन उनके आग्रह को अस्वीकार कर अयोग्य घोषित कर दिया गया.
गोल्ड मेडल से चुक गईं विनेश
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के फाइनल में एंट्री मारकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने मंगलवार को महिला 50 Kg फ्रीस्टाइल इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर युसनेइलिस गुजमैन को 5-0 से करारी शिकस्त दी थी. यही नहीं वह फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर भी बन गई थी. विनेश का फाइनल मुकाबला बुधवार यानी 7 अगस्त 2024 को 50 Kg स्पर्धा के फाइनल में अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट से होने वाला था.
वजन कम करने के लिए पूरी रात मेहनत करती रहीं फोगाट
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, विनेश फोगाट का वजन मंगलवार रात को लगभग 2 किलो अधिक था. वह पूरी रात सोई नहीं और मापदंड को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता के अनुसार सब कुछ यानी जॉगिंग से लेकर स्किपिंग और साइकिलिंग तक किया. हालांकि, यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ.