Gautam Gambhir: 'गौतम गंभीर नहीं हैं महत्वपूर्ण', प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिए इस बयान ने क्रिकेट जगत में मचा दी खलबली
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को हाल में ही भारतीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. इसे लेकर उनके ऊपर काफी जिम्मेदारियां भी है. वह अपने बेहद सरल स्वभाव और व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं.

Gautam Gambhir: राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. इसी के साथ राहुल का बतौर कोच भी जिम्मेदारी खत्म हो गई. अब ये जिम्मेदारी गौतम गंभीर को दे दी गई है. उनके सामने इसे लेकर कई चुनौतियां हैं. उन्हें पता है कि उनके सामने कौन-कौन सी चुनौतियां हैं. भारत ने टी20 विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है, लेकिन वे वनडे विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भी उपविजेता रहे हैं. उन्हें नेशनल टीम के साथ नई भूमिका निभाने के लिए उन्हें कई बड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा.
भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए गंभीर ने कोच के रूप में अपना रुख स्पष्ट कर दिया है. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसने सभी को चौंका कर रख दिया. उन्होंने बताया, "भारतीय क्रिकेट की बेहतरी महत्वपूर्ण है, गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं हैं." इसी तरह की सादगी के लिए उन्हें जाना भी जाता है.
मैं चीजों को कठिन नहीं बनाता -गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि खुश ड्रेसिंग रूम जीतने वाला ड्रेसिंग रूम होता है. यह मेरी जिम्मेदारी है. मैं बहुत ज्यादा चीजों को कभी कठिन नहीं बनाता हूं. मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं. टी20 विश्व चैंपियन, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उपविजेता और 50 ओवर के विश्व कप की विजेता। भरने के लिए मुद्दे हैं, लेकिन यह एक चैंपियन टीम है."
जय शाह से है अच्छे संबंध -गौतम गंभीर
उन्होंने कहा, "जय शाह के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे रहे हैं। अलग-अलग चीजों को लेकर ये सभी अटकलें हैं। हम उन चीजों को स्पष्ट करने में बेहतर काम कर सकते हैं. गौतम गंभीर महत्वपूर्ण नहीं हैं, भारतीय क्रिकेट की बेहतरी महत्वपूर्ण है. मुझे उनके साथ काम करने में बहुत मज़ा आया, मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा."
मैं इसके लिए उत्साहित हूं -गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी संभालनी है क्योंकि वह वह भूमिका निभा रहे हैं जो पहले राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री निभाते थे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे हमेशा मेरा साथ देंगे. मेरा लक्ष्य ड्रेसिंग रूम को खुशहाल और सुरक्षित बनाना है. मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं. मुझे बड़ी जिम्मेदारी निभानी है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं."
गौतम गंभीर भारतीय टीम के लिए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज थे और इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मेंटर के रूप में काम किया. उनकी अगुवाई में केकेआर ने इस सीजन में अपनी तीसरी आईपीएल ट्रॉफी जीती.
ये भी देखिए: Hardik Pandya-Natasha: 4 साल बाद जुदा हुए रास्ते, कपल ने तलक का किया ऐलान, हार्दिक ने भावुक अंदाज में कही ये बात