BREAKING:
NHAI ने लॉन्च किया FASTag Annual Pass, 1.4 लाख लोगों ने पहले दिन खरीदा, जानिए फायदे       Aaj Ka Rashifal 15 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का हाल, जानें शुभ-अशुभ संकेत       कैसे तय हुई भारत-पाकिस्तान की सीमाएं? जानें बंटवारे का जजमेंट और कैसे जजों ने खींची थी लकीर       Aaj Ka Rashifal 14 August 2025: मेष से मीन तक जानें आज किसका कैसा रहेगा दिन       Aaj Ka Rashifal 13 August 2025: मेष से मीन तक सभी राशियों का आज का जानें हाल       दुनिया को जब ज़रूरत होती है, भारत आगे आता... RSS चीफ ने बताया - कैसे बदली दुनिया की सोच?       MSME से लेकर आम टैक्सपेयर तक... नए बिल से टैक्स सिस्टम होगा S.I.M.P.L.E, आसान भाषा में समझें       Aaj Ka Rashifal 25 July 2025: मकर और सिंह सावधान, कर्क और धनु के लिए शुभ दिन, पढ़ें आज का राशिफल       रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला      

IND vs PAK: T20 WC के मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दिया 120 रनों का लक्ष्य, पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई टीम इंडिया

ND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में T20 WC का शानदार मुकाबला खेला जा रहा है.

IND vs PAK: अमेरिका के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, न्यूयॉर्क में T20 WC का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. भारतीय टीम 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गई. आखिरी ओवर में आए बल्लेबाजों के कुछ रन की बदौलत भारत 119 रन तक पहुंच पाया. 

मुकाबले में रोहित शर्मा 13 रन, विराट कोहली चार रन, अक्षर पटेल 20 रन, सूर्यकुमार यादव सात रन, शिवम दुबे तीन रन, हार्दिक पांड्या सात रन बनाकर आउट हुए, जो कि भारत के लिए बेहद खराब प्रदर्शन रहा. रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह तो खाता तक खोलने में असफल रहे. तो अर्शदीप सिंह 9 रन बनाकर पवेलियन लौटें.

भारत की ओर से ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद आमिर ने दो विकेट और शाहीन अफरीदी ने एक विकेट लिए. इस तरह भारत की टीम 19 ओवर में 119 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

भारत स्क्वॉड-

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

पाकिस्तान स्क्वॉड-

मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, फखर जमान, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर.

बारिश ने डाली थी खलल

भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हालांकि, शुरूआत में बारिश ने मैच में खलल डालने की कोशिश की, लेकिन क्रेजी क्रिकेट प्रेमियों के आगे भगवान ने दया दिखा दी. पिच को कवर्स से ढका गया. सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में भी गए थे. हालांकि, टॉस के बाद फिर बारिश हुई और यह साढ़े आठ से शुरू नहीं हो सका. आठ बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ और 20-20 का ही हुआ. ओवर में कोई कटौती नहीं की गई .

ये भी देखिए: T20 World Cup 2024: T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, देखिए कब किसके साथ होगी भिड़ंत?