BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Rakshabandhan 2024: बहने सुबह नहीं बांध पाएगी रखी, रहेगा भद्रा का साया, जानिए कितने बजे का है शुभ मुहूर्त

Rakshabandhan 2024: द्रिक्पचांग के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन का त्यौहार 19 अगस्त को पड़ रहा है. इस दिन भद्रा भी पड़ रहा है. ऐसे में भद्रा में राखी बांधना शुभ नहीं माना जाता है. बहनों को इस बार अपने भाई को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट का समय मिलेगा.

Rakshabandhan 2024: रक्षाबंधन का इंतजार हर भाई-बहन को होता है. यह त्यौहार हिंदू पंचांग के मुताबिक, श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. द्रिक्पचांग के मुताबिक, इस बार रक्षाबंधन सोमवार यानी 19 अगस्त को पड़ने वाला है. आमतौर पर राखी सुबह-सुबह बांधा जाता है लेकिन कभी कभी दोपहर में भी इसका शुभ मुहूर्त होता है या इसे प्रदोष का समय भी कहते हैं. हालांकि इस त्योहार को मनाने के लिए भद्रा समय से बचना जरूरी होता है क्योंकि यह किसी भी शुभ काम के लिए अशुभ माना जाता है. 

भद्रा पर नहीं होते हैं कोई शुभ कार्य

रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को भद्रा का साया सुबह में 5 बजकर 53 मिनट पर (Bhadra Kaal) शुरू होगा, जो दोपहर 1 बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इसी दिन शाम को पंचक (Panchak) भी लग रहा है. जो कि 19 अगस्त को शाम 7 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजकर 53 मिनट तक रहेगा. 

राखी बांधने का मुहूर्त

19 अगस्त को राखी बांधने का मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 8 मिनट तक है. ऐसे में इस दिन बहनों को अपने भाई को राखी बांधने के लिए 7 घंटे 38 मिनट तक का समय मिलेगा. इसी दौरान उन्हें रखी बांधनी होगी और भाईयों से रक्षा का वचन भी लेना होगा. 

ऐसे मनाए रक्षाबंधन का त्यौहार 

भाई-बहन के बीच का यह त्यौहार प्यार, स्नेह और बंधन का प्रतीक है. इस दिन बहनें राखी, रोली (पवित्र लाल धागा), चावल, मिठाई और दीया (दीपक) के साथ एक थाल तैयार करती हैं और दोनों भाई-बहन सज-धजकर तैयार हो जाते हैं. फिर बहन अपने भाई की आरती उतारती हैं. इसके बाद माथे पर तिलक लगाती है और रखी बांधते हुए रक्षा का वादा भी लेती है. इस भाई भी बड़े ही प्यार से अपनी बहन के लिए कुछ गिफ्ट लेता है जो वह राखी पर अपनी बहन को देता है. 

ये भी देखिए: Govardhan Parvat: गोवर्धन पर्वत की घट रही है ऊंचाई, पुलस्त्य ऋषि के श्राप का हो रहा है असर, जानिए पुरी कहानी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए पुरोहित या पंडित से संपर्क करें. Khabar Podcast इसकी पुष्टि नहीं करता है.)