BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Bhavishya Purana: क्या आप भी देख रहे हैं ऐसे सपने? तो माता लक्ष्मी की होगी कृपा, बरसेगा अपार धन

Bhavishya Purana: सनातन में रचित भविष्य पुराण का खासा महत्व है. इसमें बताया गया है इंसान को कौन से सपने देखने से क्या संकेत मिलते हैं. यही कारण है कि सपनों में आने वाली चीजों का कहीं न कहीं कुछ कनेक्शन जरूर होता है. हर सपना शुभ या अशुभ संकेत देता है. इस लेख में उन्हीं को विस्तार से बताया गया है. 

Bhavishya Purana: सनातन धर्म में सपने देखने का भी कनेक्शन बताया गया है. हर सपने के अपना महत्व होता है. कुछ सपने हमें शुभ संकेत देते हैं तो कुछ के अशुभ संकेत भी में जाते हैं. भविष्य पुराण में विस्तार से इनका उल्लेख किया गया है. इसमें बताया गया है कि हर सपने का जीवन की पिछली या फिर आने वाली घटनाओं से संबंध होता है. हर सपना कुछ न कुछ इशारा करता है. 

ऐसे में हम आपको ऐसे कुछ सपनों के बारे में बताते हैं जिनसे आपको शुभ लाभ के संकेत मिलते हैं.

सपने में सूर्य देव का दर्शन होना- 

सनातन धर्म में सूर्य देवता का खासा महत्व है. उन्हें हर दिन जल अर्पित करने से लेकर बिहार में होने वाले छठ पर्व से उनकी आराधना भी की जाती है. भविष्य पुराण में भी उन्हे लेकर उल्लेख देखने को मिलता है. भविष्य पुराण के मुताबिक, अगर किसी व्यक्ति को सपने में सूर्य देव का दर्शन होते हैं, तो यह काफी ज्यादा शुभ सपना माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपको जल्द ही धन लाभ हो सकता है और आपके घर सुख, समृद्धि और खुशखबरी का आगमन हो सकता है. 

सपने में बाल टूटते देखना- 

असलियत में बाल टूटने देख हर कोई परेशान हो जाता है और तरह तरह के उपाय करने लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं, भविष्य पुराण में सपने में बाल टूटते देखने से क्या होता है इसका भी उल्लेख है. भविष्य पुराण के मुताबिक, सपने में टूटते बाल देखने का मतलब आपके जीवन की समस्याओं का जल्द ही अंत होने वाला है. 

सपने में गाय का दूध निकलते देखना- 

सनातन में गाय को माता का दर्जा मिला है और उनके दूध का पीने से लेकर हर शुभ कार्य में उपयोग किया जाता है. ऐसे में सपने में भी गाय का दूध निकलते देखना लाभकारी माना जाता है. भविष्य पुराण के मुताबिक, गाय का दूध निकालने का सपना देखना भी एक अच्छा संकेत माना गया है. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. ये भविष्य के लिए बेहद सुखमय संकेत होता है. 

सपने में चन्द्र दर्शन होना- 

चंद्रमा शीतलता का प्रतीक है. सपने में भी इसका आना शुभ संकेत ही माना जाता है. भविष्य पुराण के मुताबिक, अगर आपके सपने में चंद्र दर्शन हो रहे हैं तो इसके काफी शुभ संकेत हैं. इससे आपके जीवन में आर्थिक संकट टल सकता है क्योंकि सपने में चंद्र दर्शन होना मतलब आपको बहुत अधिक धन लाभ मिलने वाला है. 

सपने में खुद को दर्पण में देखना- 

हर इंसान अपनी सुंदरता का दर्शन दर्पण में ही करता है. लेकिन क्या आपको पता है अगर आप सपने में दर्पण देखते हैं तो भविष्य पुराण के मुताबिक आपको इससे काफी लाभ मिलने वाला है. ऐसे में घर में सुख और समृद्धि तो आती ही है. आपको खूब धन की प्राप्ति भी होती है, जो आपको आर्थिक रूप से मजबूत बनाता है. 

सपने में सोने के गहने पहने हुए देखना- 

हर कोई सोने के आभूषण को धारण करना चाहता है. सोना शुभ तो माना ही जाता है. इसके अलावा भविष्य पुराण के मुताबिक, अगर आप सपने में सोने के गहने पहने हुए देखते हैं, तो भविष्य में इसका आपको काफी धन लाभ होने वाला है. 

ये भी देखिए: Guru Purnima 2024: इस बार कब है गुरु पूर्णिमा? बन रहा है शुभ संयोग, जानिए सनातन में गुरु का महत्व और कृपा

(Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य जानकारी पर आधारित है. विस्तृत जानकारी के लिए पुरोहित या पंडित से संपर्क करें. Khabar Podcast इस आर्टिकल में दी गई जानकारी की सत्यता की पुष्टि और दावा नहीं करता है.)