BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Guru Purnima 2024: इस बार कब है गुरु पूर्णिमा? बन रहा है शुभ संयोग, जानिए सनातन में गुरु का महत्व और कृपा

Guru Purnima 2024: भगवान तक पहुंचने का रास्ता भी मनुष्य को गुरु ही बताते हैं. ऐसे में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस बार इस दिन को बेहद खास संयोग बन रहा है. इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन सर्वार्थ सिद्धि का योग बन रहा है. जानिए इस बार कब है गुरु पूर्णिमा.

Guru Purnima 2024: सनातन धर्म में भगवान से भी ऊपर गुरु को दर्जा दिया गया है. इसलिए कहा भी गया है- 'करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय; सात द्वीप नौ खंड में गुरु से बड़ा न कोय।।' भगवान तक पहुंचने का रास्ता भी मनुष्य को गुरु ही बताते हैं. ऐसे में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है. इस दिन अपने गुरु की शास्त्र के अनुसार पुजा की जाती है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है. गुरु पूर्णिमा के बाद से ही सावन शुरु हो जाता है और इस बार सावन भी सोमवार के व्रत के साथ ही शुरु होने वाला है.  

कहा जाता है कि जिनके पास उनके गुरु होते हैं. वो इस जीवन रुपी नैया ही नहीं, जीवन के बाद के भवसागर को भी पार कर लेता है और भगवान को प्राप्त कर लेता है. इतना बड़ा महत्व है गुरु का. गुरु तो वो तत्व हैं, जो सागर की लहरों को भी अपने शिष्य के लिए मोड़ देते हैं. गुरु पूर्णिमा को व्यास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इसी दिन महर्षि वेदव्यास जी का जन्म हुआ था. जिन्होंने महाकाव्य महाभारत की रचना की थी. इस साल की गुरु पूर्णिमा के दिन शुभ योग बन रहा है. 

कब है गुरु पूर्णिमा

हिन्दी पंचांग के मुताबिक, आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 20 जुलाई को शाम 5 बजकर 59 मिनट से होगी. वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 21 जुलाई को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट से होगा. सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है. ऐसे में गुरु पूर्णिमा का पर्व 21 जुलाई को मनाया जाएगा. इस दिन शिष्यों में अपने गुरु को लेकर खासा उल्लास देखने को मिलता है. वो प्यार से अपने गुरु की पुजा करते हैं और ढेर सारे पकवान से उन्हें भोग भी लगाते हैं. 

गुरु पूर्णिमा के दिन बन रहा है शुभ संयोग

गुरु पूर्णिमा के दिन इस साल सर्वार्थ सिद्धि का योग बन रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग एक विशिष्ट प्रकार का योग है. जो सप्ताह के किसी विशेष दिन कुछ नक्षत्रों के पड़ने पर बनता है. इन नक्षत्रों का संयोग नए कार्यों या व्यवसाय को करने के लिए शुभ माना जाता है. इस शुभ योग्य मे अगर गुरु का आशीर्वाद लिया जाए तो गुरु महाराज का आशीर्वाद अनेको अनेक फल देता है.

ये भी देखिए: Tulsi Puja Niyam: रविवार को तुलसी के पास भूलकर भी न जलाए दीपक, जानिए दीपक जलाने का क्या है शुभ समय?