BREAKING:
पाकिस्तानी सेना का एक डॉक्टर कैसे बन गया आतंकवादी... कहानी 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की       तुरंत अपने देश लौट जाओ, वरना... प्रेसिडेंट ट्रम्प ने विदेशी आतंकवादियों को देश छोड़ने का दे दिया अल्टीमेटम, अब लॉरेंस गैंग से लेकर खालिस्तानी आतंकियों की खैर नहीं       अमेरिका अब चीन पर लगा रहा है 104% टैरिफ, ड्रैगन और दुनिया की अर्थव्यवस्था पर कैसे होगा इसका असर?       साल 2000 जैसे पूर्वोत्तर में विनाशकारी 'वाटर बम'... BJP संसद ने बताया- तिब्बत में चीन का 'ग्रेट बेंड डैम' भारत के लिए कितना खतरनाक?       अल्लाह ने मुझे किसी मकसद से रखा जिंदा... शेख हसीना ने समर्थकों से कहा-मैं आ रही हूं       Lyrid Meteor Shower 2025: 22 अप्रैल की रात आसमान होगा साफ, तारों की होगी झमाझम बारिश       बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक'! जीतेन्द्र की ब्लॉकबस्टर फिल्में, जो आपको बना देगी दीवाना       'अमेरिका में 2026 में हो सकते हैं राजनीति 'खून-खराबे', डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक ने ही क्यों कह दी ये बात?       Rasam Recipes: क्या आपने खाया मसालेदार करी पत्ता रसम? यहां देखिए इसकी रेसिपी और जल्द करें टेस्ट       UCC से मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा उनका हक... कर्नाटक हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता के लिए मोदी सरकार से कर दी ये अपील      

Jagannath Rath Yatra 2024: पुरी में आज निकाली जाएगी भव्य जगन्नाथ रथ यात्रा, राष्ट्रपति Draupadi Murmu भी होंगी शामिल, जानें यात्रा का शेड्यूल

Jagannath Rath Yatra 2024: ओडिशा के पुरी में आज यानी 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकलने वाली है. इसके लिए पूरे शहर को भव्य रूप से सजाया गया है.

Jagannath Rath Yatra 2024: ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा आज से शुरू होने जा रही है. इसी के साथ 10  दिनों के उत्सव की शुरूआत हो जाएगी. इसकी तैयारी कई महीनों से की जा रही है. वैदिक पंचांग के मुताबिक, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन तीन महायोग बन रहे हैं. इनमें पुष्य नक्षत्र, रवि पुष्य और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इन्हें ही शुभ मुहूर्त माना जा रहा है और इसी मुहूर्त आज भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. खास बात ये ही कि 53 सालों के बाद दो दिवसीय रथ यात्रा का आयोजन होने जा रहा है, जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. 

10 दिनों की भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा का रोडमैप

ओडिशा के पुरी में 7 जुलाई 2024 रविवार को भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा को मंदिर से बाहर लाकर बनाए गए भव्य रथों पर विराजमान किया जाएगा. इसके बाद जगन्नाथ रथ यात्रा से जुड़ी सबसे प्रसिद्ध रस्म 'छेरा पहरा' की जाएगी, जिसमें ओडिशा के महाराज गजपति देवी-देवताओं और रथों के चारों ओर सोने की झाड़ू से सफाई करेंगे. माना जाता है कि जब तक राजा झाड़ू नहीं लगाते हैं, रथ आगे नहीं बढ़ता है. इसके बाद पूजा अर्चना की जानी है. वहीं लाखों की संख्या में शामिल श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ के रथ को खिंचना शुरू कर देंगे. 

इसके बाद अगले दिन 8 जुलाई 2024 सोमवार को भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा का रथ गुंडीचा मंदिर पहुंचेगा. कभी कभी इसमें देरी भी हो जाती है. तब ये रथ मंगलवार को भी गुंडीचा मंदिर पहुंच सकता है. गुंडिचा मंदिर पहुंचने के बाद भगवान जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा रथ यात्रा अगले ​10 दिनों तक यहां रहेंगे. यहां उनके लिए कई प्रकार भोजन और पकवान बनाएं जाएंगे और भगवान को भोग लगाया जाएगा. इस दौरान भगवान वहां विश्राम भी करेंगे. इसके बाद 16 जुलाई 2024 भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलराम और बहन सुभद्रा संग वापस अपने जगन्नराथ मंदिर पहुंचेंगे. इसी के साथ जगन्नाथ रथ यात्रा की समापन होगा.

द्रौपदी मुर्मु भी होंगी शामिल 

भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के खास मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी शामिल होंगी. द्रौपदी मुर्मू चार दिन के ओडिशा दोरे पर हैं. वह शनिवार की शाम भुवनेश्वर पहुंच गई थीं. लाखों श्रद्धालुओं के साथ साथ राष्ट्रपति भी रथयात्रा में शामिल होंगी. इस साल भक्तों को महाप्रभु के नवयौवन वेश का दर्शन नहीं हो पाया, क्योंकि इस साल रथ यात्रा के पहले दिन रविवार को ही नवयौवन और नेत्रोत्सव विधि संपन्न की जाएगी.

ये भी देखिए: Vinayaka Chaturthi 2024: कब है विनायक चतुर्थी? ऐसे करें गणपति की पूजा, सुख-समृद्धि का होगा आगमन