BREAKING:
रक्षा बंधन 2025 8 अगस्त को है या 9 अगस्त को? जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त और भद्रा काल की सही जानकारी       'मैं मरा नहीं हूं… मेरी ज़मीन लौटा दो', DM ऑफिस तक लाठी टेककर पहुंचा जिंदा बुज़ुर्ग, जानिए क्या है पूरा मामला       उनके होंगे अपने कारण... राहुल गांधी के अर्थव्यवस्था 'डेड' वाले बयान पर शशि थरूर का करारा जवाब       ₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई      

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में भक्तों के लिए इन चीजों पर लगी रोक, पुजारी भी नहीं ले सकेंगे दक्षिणा

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में भगवान के दर्शन करने आने वाले रामभक्तों को लेकर कुछ अपडेट सामने आए हैं, जिसमें नए नियम लागू किए गए हैं. नए नियम के मुताबिक, तिलक और चरणामृत पर रोक लगाने के साथ ही पुजारियों को मिलने वाली दक्षिणा पर रोक लगा दी है.

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या राममंदिर में भगवान के दर्शन करने आने वाले रामभक्तों पर कुछ चीजों को लेकर पाबंदी लगाई गई है. यह फैसला श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने लेते हुए तत्काल रूप से इसे लागू कर दिया है. 

इन चीजों पर लगाई गई पाबंदी-

  • दर्शन करने आने वाले रामभक्तों के माथे पर अब नहीं लगेगा चंदन तिलक 
  • दर्शन करने आने वाले रामभक्तों के चरणामृत लेने पर भी लगी पाबंदी
  • पुजारियों को मिलने वाली दक्षिणा पर भी पूरी तरह से लगी रोक
  • रामभक्तों से मिलने वाली दक्षिणा को पुजारियों को दान पेटियों में होंगे डालने


ट्रस्ट के इन नये नियमों और रोक से पुजारी नाराज हैं. श्रीराम मंदिर के ज्यादा पुजारियों में रोष है. हालांकि पुजारियों ने ट्रस्ट के आदेशों का पालन शुरू कर दिया है. दरअसल, लोग प्रभु श्रीराम के दर्शन के साथ उनके पास जाकर पूजन करने को उत्सुक रहते हैं. भगवान की मूर्ति को स्पर्श करते हैं. इन्हीं सब चीजों को देखते हुए और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रस्ट ने कई गाइडलाइन जारी की है.

वीआईपी दर्शन करने आने वाले भक्त श्रीराम की मूर्ति के थोड़ा और नजदीक से दर्शन पा लेते हैं, जो पुजारियों को चंदन का तिलक कर चरणमृत देने पर दान देते हैं. इससे पुजारियों को सैलरी से कुछ अलग पैसा मिल जाता था, लेकिन नए नियम में अब इस ऊपरी कमाई पर रोक लग गई है. 

आपको बता दें कि अयोध्या राममंदिर में गर्भगृह दो दर्जन पुजारी है. इनमें 5 पुजारी पुराने और 21 नये सहायक अर्चक हैं. अर्चक को ट्रस्ट हर महीने 35 हजार रुपये सैलरी के रूप में देती हैं. वहीं सहायक अर्चकों की सैलरी 33 हजार रुपये है. 

मुख्य अर्चक आचार्य सत्येंद्रदास ने साफ कर दिया है कि पुजारियों को तिलक, चरणामृत देने के साथ ही दक्षिणा लेने से सख्त रूप से रोक है. अगर तिलक या चरणामृत कर देते हैं तो कर दें, लेकिन दक्षिणा न लें. 

ये भी देखिए: Government employees: ये सरकारी नौकरी अब नहीं है आसान, लेटलतीफ कर्मचारियों की अब खैर नहीं, जानिए क्या है नया नियम?