Shivling: सपने में शिवलिंग का आना माना जाता है शुभ, जानिए इसका महत्व और जीवन पर प्रभाव
सपने में शिवलिंग के दर्शन हो रहे हैं तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. यह भगवान शिव की कृपा का संकेत हो सकता है.

Shivling: सनातन में सपनों का भी बहुत महत्व है. ऐसा माना जाता है कि सपनों का जीवन या फिर पूर्व जन्म से गहरा संबंध होता है. ज्योतिष विद्या में सपनों और उसके संकेत पर विस्तार से चर्चा है, जिसमें बताया गया है कि सपनों में दिखने वाली चीजों का हमारे वर्तमान और भविष्य से कैसा संबंध होता है.
सपनों में देखी जाने वाली कई चीजे किसी शुभ फल का संकेत देती है तो कुछ भविष्य को लेकर आगाह करती है. अगर किसी को सपने में शिवलिंग (Shivling) के दर्शन हो रहे हैं तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. यह भगवान शिव की कृपा का संकेत माना जाता है.
सपने में शिवलिंग देखने के संकेत-
सपने में बार-बार शिवलिंग के दर्शन होना इस बात का संकेत माना जाता है. सपने में शिवलिंग के दर्शन से प्रभु आपको आपके जीवन में आने वाले बेहतर समय का संकेत दे रहे हैं. यह धन की प्राप्ति का भी संकेत माना जाता है.
अगर सपने में आपको शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ा दिखाई दिया है तो इसे भाग्योदय का संकेत माना जाता है.
सपने में शिवलिंग दिखाई देने पर सुबह उठने के बाद जरूर मंदिर जाकर शिवलिंग के दर्शन करना चाहिए और भगवान शिव (Lord Shiva) और माता पार्वती की पूजा कर प्रणाम करनी चाहिए.
अगर सपने में सफेद शिवलिंग के दर्शन होते हैं तो यह संकेत माना जाता है कि आपके घर से बीमारियां दूर होने वाली हैं और ऐसा माना जाता है कि आपकी कोई पुरानी अधूरी मनोकामना पूरी होने वाली है.
सपने में शिवलिंग के दर्शन इस बात का संकेत माने जाते हैं कि आप पर भगवान शिव की कृपा होने वाली है और सभी तरह की परेशानियां और समस्याओं का अंत होने वाला है.
ये भी देखिए: Jyotirlinga And Shivling: शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग के बीच क्या है अंतर? शिवभक्त हैं तो जान लीजिए सच