Jyotirlinga And Shivling: शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग के बीच क्या है अंतर? शिवभक्त हैं तो जान लीजिए सच
लोग शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग को एक समझ लेते हैं लेकिन दोनों के बीच एक बड़ा अंतर होता है. शिव पुराण में इसका वर्णन भी देखने को मिलता है.

Jyotirlinga And Shivling: सनातन धर्म में शिव की भक्ति सबसे आसान होती है, क्योंकि भोलेनाथ सबपर अपनी कृपा बरसाते हैं. हर शिव भक्त अपने जीवन में एक बार 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन जरुर करना चाहता है. इसके अलावा प्रतिदिन या सोमवार के दिन शिवलिंग की आराधना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रोजाना शिवलिंग पर जल अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं. खास बात ये है कि कई लोग शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग को एक मानते हैं, जबकि ऐसा नहीं है. इन दोनों का अपना एक अलग महत्व है. आइए जानते हैं शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग के बीच क्या अंतर होता है.
ज्योतिर्लिंग और शिवलिंग में अंतर-
शिव पुराण के मुताबिक, भगवान शिव जहां-जहां प्रकाश यानी ज्योति के रूप में प्रकट हुए उसे ज्योतिर्लिंग कहा जाता है. ज्योतिर्लिंग की कुल संख्या 12 है, जो कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि, 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने से महादेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. वहीं शिवलिंग बात करें तो ये मनुष्यों द्वारा बनाया गया है या खुद प्रकट हुए हैं.
शिव पुराण के मुताबिक, शिवलिंग का अर्थ अनंत होता है, जिसका कोई अंत नहीं है. भगवान शिव के प्रतीक के रूप में शिवलिंग का निर्माण भक्तों ने पूजा-पाठ और प्राण प्रतिष्ठा कर घर में स्थापित करने के लिए किया है. शिवलिंग की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और पूरे परिवार पर भोले शंकर का आशीर्वाद बना रहता है.
12 ज्योतिर्लिंग के नाम और स्थान-
- सोमनाथ ज्योतिर्लिंग- गुजरात (गिर सोमनाथ)
- मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग- आंध्र प्रदेश (श्रीशैलम)
- महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग- मध्य प्रदेश (उज्जैन)
- ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग- मध्य प्रदेश (खंडवा
- बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग- झारखंड (देवघर)
- भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग- महाराष्ट्र
- रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग- तमिलनाडु (रामेश्वरम)
- नागेश्वर ज्योतिर्लिंग- गुजरात (द्वारका)
- काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग- उत्तर प्रदेश (वाराणसी)
- त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग- महाराष्ट्र (नासिक)
- केदारनाथ ज्योतिर्लिंग- उत्तराखंड (रुद्रप्रयाग)
- घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग- महाराष्ट्र (औरंगाबाद)
ये भी देखिए: Lal Kitab: आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो लाल किताब की ये चमत्कारी उपाय दूर करेगी समस्या