BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Lal Kitab: आर्थिक तंगी से हैं परेशान, तो लाल किताब की ये चमत्कारी उपाय दूर करेगी समस्या

लाल किताब का बहुत महत्व है. ग्रह नक्षत्र को लेकर होने वाली समस्यों के सारे कारगर उपाये इसमें बताए गए हैं. करियर में रुकावट से लेकर धन की कमी को दूर करने के अचूक उपायों का वर्णन इसमें किया गया है.

Lal Kitab: लाल किताब एक ज्योतिष विद्या पर आधारित लोकप्रिय किताब है, जो आम जनमानस में भी काफी जाना जाता है. लाल किताब के मुताबिक उपायों को करने से संकटों और आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलती है. इसमें ग्रह-नक्षत्र के दोष से उबरने के उपायों का भी वर्णन देखने को मिलता है.

 

आर्थिक तंगी से उबरने के लिए लाल किताब के उपाय- 

 

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की पूजा

 

मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी की विधिपूर्वक पूजा करें और उन्हें लाल चोला अर्पित करें. इस दौरान बरगद के पेड़ के पत्ते का दीपक बनाकर बजरंगबली के सामने जलाएं. ये लगातार 11 मंगलवार या शनिवार तक करें.

 

नौ कन्याओं को हरे रंग का रुमाल दान

 

नौ कन्याओं को हरे रंग का रुमाल दान करें और रात्रि में सोने से पहले बेड के नीचे सिरहाने की ओर मिट्टी या स्टील के पात्र में जौ भरकर रखें और सुबह होने पर इसे किसी जानवर को खिला दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन को कमी दूर होती है.

 

माथे पर केसर या चंदन का लगाएं तिलक

 

घर से निकलने से पहले माथे पर केसर या चंदन का तिलक लगाएं. ऐसा करने से इंसान को सभी कार्यों में सफलता हासिल होती है.

 

रोज कुत्ते को खिलाएं रोटी

 

हर रोज कुत्ते को रोटी खिलानी चाहिए. इस उपाय को करने से भगवान शनि देव प्रसन्न होते हैं और ग्रह दोष भी खत्म हो जाता है.

 

 

लाल किताब में सोमवार या मंगलवार का दिन उत्तम माना गया है. इसके अलावा पूर्णिमा, अमावस्या और संक्रांति पर भी कर सकते हैं.

क्या है लाल किताब?

आपको बता दें कि 'लाल किताब' ज्योतिर्विद्या की एक स्वतन्त्र और मौलिक सिद्धान्तों पर आधारित एक अनोखी पुस्तक है. ये किताब मूल रूप से ज्योतिष और हस्तरेखा विज्ञान की बात करती है. इसका आधार वैदिक ज्योतिष उपायों को माना जाता है. ये सबसे पहले उर्दू में लिखी गई थी. वहीं एक काली किताब भी है, जो इसी तरह टोटकों पर आधारित है.

ये भी देखिए: Garuda Purana: इन 5 कार्यों से करें दिन की शुरुआत, बन जाएंगे सब काम, गरुड़ पुराण में बताया गया है इन्हें बेहद शुभ

Tags: