Vaishakh Purnima 2024: किस दिन है वैशाख पूर्णिमा? इस शुभ मुहूर्त में करें स्नान-दान, घर में बरसेगा सुख-समृद्धि
वैशाख पूर्णिमा का हिन्दू धर्म में खास महत्व है. इस दिन स्नान-दान करना भी पुण्यकारी बताया गया है. इस विशेष दिन पर भक्त अपने घर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा भी रखते हैं, जिसका खास फल मिलता है.

Vaishakh Purnima 2024: वैशाख पूर्णिमा 23 मई यानी गुरुवार को मनाई जाएगी. शास्त्रों में इसका विशेष महत्व बताया गया है. कहा जाता है कि इस दिन विष्णु जी और लक्ष्मी माता की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
शाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान करना भी पुण्यकारी बताया गया है. हिंदू पंचांग के मुताबिक, वैशाख पूर्णिमा का आरंभ 22 मई 2024 को शाम 6 बजकर 47 मिनट से होगा. पूर्णिमा तिथि का समापन 23 मई को शाम 7 बजकर 22 मिनट पर होगा। वहीं वैशाख पूर्णिमा के दिन स्नान-दान के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 4 बजकर 4 मिनट से शुरू होगा. स्नान-दान के लिए ब्रह्म मुहूर्त 4 बजकर 4 मिनट से सुबह 5 बजकर 45 मिनट तक रहेगा.
पूर्णिमा के दिन पानी से भरा मिट्टी का घड़ा, छतरी, अन्न, फल और कपड़े का दान करें. ऐसा करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
वैशाख पूर्णिमा के दिन एक लोटे पानी में दूध और काला तिल मिलाकर पीपल के पेड़ को अर्पित करें. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और अपने वंशजों का आशीर्वाद देते हैं।
पूर्णिमा के दिन कौवा, चिड़िया, कुत्ता और गाय को लिए अन्न और जल की व्यवस्था करें. पशु-पक्षी को पानी और दाना खिलाने से पितृ तृप्त होते हैं। कहा जाता है कि जीवों के जरिए पितृ पानी और अन्न ग्रहण करते हैं.
वैशाख पूर्णिमा के दिन गंगा नदी में जाकर स्नान करें और फिर गरीब और जरूरतमंदों को दान करें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो घर पर पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करें.
इस विशेष दिन पर भक्त अपने घर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा भी रखते हैं, जिसका खास फल मिलता है. पूर्णिमा के दिन जो व्यक्ति भगवान सत्यनारायण की पूजा और कथा का पाठ करता है. साथ ही भगवान को केले की फली, तुलसीदल आदि का भोग लगाता है उसके परिवार में हमेशा खुशहाली बनी रहती है.
ये भी देखिए:
वाराणसी में PM मोदी ने खुलेआम दी चेतावनी, बोले- अगर 'सपा' के लड़के ने गलती की तो...
Juvenile Justice Act 2015: क्या है जुवेनाइल एक्ट? निर्भया केस के बाद अब क्यों हो रही है चर्चा