महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?
बिहार चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के पीछे महिलाओं के लिए 10,000 रुपये वाली स्कीम, मुफ्त बिजली और बुजुर्गों की पेंशन बढ़ाने जैसे फैसले प्रमुख रहे. मोदी के 'कट्टा-दुनाली-जंगलराज' वाले संदेश ने वोटरों की यादों को झकझोरा और सुरक्षा का मुद्दा फिर मजबूत किया. वहीं विपक्ष रणनीतिक गलती का शिकार हुआ और रोजगार जैसे मुद्दों पर वोट बिखरने से महागठबंधन को भारी नुकसान उठाना पड़ा.
Bihar Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली जोरदार जीत किसी एक फैक्टर का परिणाम नहीं थी, बल्कि यह कई राजनीतिक रणनीतियों और जमीन पर खेले गए सामाजिक-सियासी दांव का संयुक्त असर था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने इस बार ऐसा नैरेटिव सेट किया कि विपक्ष लामबंद होकर भी उस जाल को तोड़ नहीं पाया.
महिलाओं के लिए 10,000 रुपये वाली स्कीम बनी NDA की ढाल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से 1.3 करोड़ महिलाओं के खाते में दिए गए 10,000 रुपये ने एनडीए का सामाजिक आधार बेहद मजबूत कर दिया.
इस स्कीम की वजह से महिला वोटिंग 71% के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंची.
जो महिलाएं चुनाव से पहले ही पैसा अपने खाते में देख रही थीं, उनके लिए यह भरोसे की ठोस वजह बन गया कि नीतीश सरकार वादे नहीं, काम करती है.
तेजस्वी यादव की ओर से महिलाओं को 2,500 रुपये महीने देने के चुनावी वादे को भी इस स्कीम ने मात दे दी. महिलाओं ने कहा, 'जो पैसा मिल चुका है, वही भरोसेमंद है.'
मोदी का 'काटा, दुनाली, रंगदारी' वाला संदेश लगा सीधे दिल पर
प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी रैली में 'कट्टा, दुनाली, रंगदारी' की भाषा इस्तेमाल कर मतदाताओं को यह याद दिलाया कि अगर आरजेडी सत्ता में लौटी तो बिहार में जंगल राज वापस आ सकता है. यह संदेश सीधे लोगों के मन में उतर गया और उन्हें लगा कि सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए एनडीए को ही फिर मौका देना चाहिए. मोदी की लोकप्रियता ने इस संदेश को और ताकत दी.
ग्रामीण वोटरों के लिए फ्री बिजली बनी 'गेम चेंजर'
125 यूनिट तक मुफ्त बिजली ने खासकर गांवों में एनडीए की पकड़ को मजबूत किया.देहात में जहां बिजली का बिल देना कई परिवारों के लिए मुश्किल होता था, वहां यह स्कीम बड़ी राहत साबित हुई.
एक ग्रामीण ने मजाकिया अंदाज़ में बताया, 'हमारे गांव में तो भैंस भी पंखे के नीचे सोती है.' यह लाइन बताती है कि बिजली के मुफ्त होने का लोगों पर कितना बड़ा असर था.' बुजुर्गों के लिए 1,100 रुपये वाली पेंशन ने नीतीश को 'सीनियर लीडर' के रूप में स्थापित किया.
नीतीश कुमार ने 1.2 करोड़ बुजुर्गों की पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी. इस फैसले ने वरिष्ठ नागरिकों के बीच नीतीश कुमार की छवि को एक बार फिर 'बुद्धिमान और भरोसेमंद नेता' के रूप में मजबूत कर दिया.
रोहतास के ग्रामीणों ने कहा, 'हम नीतीश कुमार को हारकर रिटायर नहीं होने देंगे। जीतकर खुद उनका वक्त आएगा तो रिटायर होंगे.'
बेरोजगारी का मुद्दा जरूर था, लेकिन वोट बिखर गए
भूमि स्तर पर बेरोजगारी को लेकर लोगों की नाराजगी दिखी, यह मुद्दा विपक्ष के पास एक बड़ा हथियार था, लेकिन यह नाराजगी RJD और प्रशांत किशोर की पार्टी के बीच बंट गई. युवाओं के बीच पीके की पकड़ बढ़ने से विरोध वोट एकजुट नहीं हो पाए.
महागठबंधन की रणनीतिक गलती
पटना में उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के बाद NDA की कानून-व्यवस्था पर विपक्ष का हमला असर दिखा रहा था, लेकिन अचानक कांग्रेस ने फोकस बदलकर 'SIR' यानी 'Special Investigation Rights' पर 'Vote Adhikar Yatra' शुरू कर दी.
चुनाव आते-आते यह मुद्दा पूरी तरह अप्रासंगिक हो गया. मतदाता दोबारा कानून-व्यवस्था पर लौटे, जिसमें NDA का नैरेटिव पहले से ही मजबूत था. विपक्ष की यह रणनीतिक भूल महागठबंधन को भारी पड़ी.
जेडीयू की 'स्ट्राइक रेट' बढ़ी
2020 में जेडीयू ने सिर्फ 43 सीटें जीती थीं और यह उसका सबसे खराब प्रदर्शन था, लेकिन इस बार 101 सीटों में से आधा से अधिक सीटें जीतकर जेडीयू की वापसी हुई है.
पार्टी का नारा - '25 से 30, फिर नीतीश' - जनता के बीच गूंजा और लोगों ने साफ संकेत दिया कि वे एक बार फिर नीतीश को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार कर रहे हैं.
NDA की जीत कई कारकों का मिश्रण, विपक्ष नैरेटिव में मात खा गया
महिलाओं के लिए कैश स्कीम, बुजुर्गों के लिए पेंशन, मुफ्त बिजली, मोदी का जंगल राज वाला नैरेटिव और नीतीश का भरोसा—इन सभी ने मिलकर चुनाव को NDA के पक्ष में मोड़ दिया. वहीं विपक्ष ने कानून-व्यवस्था जैसे मजबूत मुद्दे को छोड़कर रणनीतिक गलती की, जिसका नतीजा भारी हार के रूप में सामने आया.
ये भी देखिए: बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?









