BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

'तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी...', PM Modi का CM ममता पर तीखा हमला, गिनाए पश्चिम बंगाल की 5 समस्याएं | VIDEO

PM Modi Attack CM Mamata Banerjee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में ₹1,010 करोड़ की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखते हुए कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की कुंजी है. इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करना और 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित करना है.

PM Modi Attack CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी अपना पूरा दम बंगाल जीत के लिए लगा रही है. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में मची चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार...

पीएम मोदी ने कहा, 'मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ, वह यहां की सरकार की निर्दयता का उदाहरण है...तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई. कल्पना कीजिए कि जब सरकार चलाने वाली पार्टी के लोग लोगों के घरों की पहचान करके उन्हें जला दें और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे, तो स्थिति कितनी भयावह होगी.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं बंगाल के गरीब लोगों से पूछता हूं, क्या सरकार ऐसे चलती है?...यहां हर मुद्दे पर कोर्ट को दखल देना पड़ता है. नहीं तो कोई हल नहीं निकलता. बंगाल के लोगों को अब टीएमसी सरकार पर भरोसा नहीं रहा.'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है...

1. पहला संकट समाज में फैल रही हिंसा और अराजकता का है.
2. दूसरा संकट हमारी माताओं-बहनों की असुरक्षा का है, जिनके साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं.
3. तीसरा संकट युवाओं में फैल रही अत्यधिक निराशा और व्यापक बेरोजगारी का है.
4. चौथा संकट व्यवस्था में लगातार कम होते भरोसे का है.
5. पांचवां संकट सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति का है, जो गरीबों के अधिकारों को छीनती है.

'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब मैं 'सिंदूर खेला' की धरती पर आया हूं, तो स्वाभाविक रूप से आतंकवाद के खिलाफ भारत के नए संकल्प की चर्चा करूंगा... आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने का दुस्साहस किया. इसलिए हमारी सेना ने उन्हें सिंदूर की ताकत का एहसास कराया... पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब से वह अस्तित्व में आया है, उसने केवल आतंकवाद को ही पोषित किया है... आतंक और नरसंहार पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी विशेषज्ञता है. जब सीधा युद्ध होता है, तो उनकी हार निश्चित होती है. यही कारण है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की मदद लेती है... पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि 'तीन बार घर में घुसकर तुम्हें मारा है'. यह बंगाल टाइगर की धरती से 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.'

ये भी देखिए: बलूचिस्तान में 'फेक एनकाउंटर' कर रही पाकिस्तानी सेना, बलूचों ने खोला मोर्चा, उड़ गई मुनीर और शहबाज की नींद