BREAKING:
'बंगाल में भी जीतने जा रहे हैं हम', BJP के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन ने बता दिया अपना मास्टरप्लान       800 साड़ियां या स्मार्ट स्ट्रैटेजी! Bigg Boss 19 था Tanya Mittal का बिजनेस मिशन, खुला गई सारी पोल-पट्टी       भारत में हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम कर सकते हैं Employee! नए labour codes में रास्ता साफ, लेकिन पूरे करने होंगे ये एक शर्त       Aaj Ka Rashifal 15 December 2025: करियर, प्यार और पैसों को लेकर कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए पूरा राशिफल       'भारत में आतंकवाद के प्रति है ज़ीरो टॉलरेंस', ऑस्ट्रेलिया के Bondi Beach पर हुए आतंकी हमले की PM Modi ने की निंदा, अब तक 12 की मौत       क्यों जरूरी हैं पहाड़? पर्वतारोहण का है सपना तो जान लें चढ़ाई से पहले ये नियम और जरूरी दस्तावेज       नितिन नवीन कौन है, जिन्हें बनाया गया BJP का नया राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष? बिहार से है गहरा नाता       केरल में NDA का धमाका और LDF को करारा झटका! 2026 विधानसभा चुनाव से पहले BJP की जीत कितना रखती है मायने?       हैदराबाद में मेसी का जादू, रेवंत रेड्डी के साथ खेली फुटबॉल, गोल से गूंजा स्टेडियम, देखें VIDEO       John Cena Net Worth: WWE के GOAT जॉन सीना ने कहा अलविदा, जानिए कितने नेट वर्थ के साथ छोड़ी रिंग      

'तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी...', PM Modi का CM ममता पर तीखा हमला, गिनाए पश्चिम बंगाल की 5 समस्याएं | VIDEO

PM Modi Attack CM Mamata Banerjee: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 मई को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में ₹1,010 करोड़ की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखते हुए कहा कि बंगाल का विकास भारत के भविष्य की कुंजी है. इस परियोजना का उद्देश्य 2.5 लाख घरों, 100 से अधिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की आपूर्ति करना और 19 सीएनजी स्टेशन स्थापित करना है.

PM Modi Attack CM Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी अपना पूरा दम बंगाल जीत के लिए लगा रही है. मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ममता सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बंगाल में मची चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार...

पीएम मोदी ने कहा, 'मुर्शिदाबाद और मालदा में जो कुछ भी हुआ, वह यहां की सरकार की निर्दयता का उदाहरण है...तुष्टिकरण के नाम पर गुंडागर्दी को खुली छूट दी गई. कल्पना कीजिए कि जब सरकार चलाने वाली पार्टी के लोग लोगों के घरों की पहचान करके उन्हें जला दें और पुलिस मूकदर्शक बनी रहे, तो स्थिति कितनी भयावह होगी.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं बंगाल के गरीब लोगों से पूछता हूं, क्या सरकार ऐसे चलती है?...यहां हर मुद्दे पर कोर्ट को दखल देना पड़ता है. नहीं तो कोई हल नहीं निकलता. बंगाल के लोगों को अब टीएमसी सरकार पर भरोसा नहीं रहा.'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज पश्चिम बंगाल एक साथ कई संकटों से घिरा हुआ है...

1. पहला संकट समाज में फैल रही हिंसा और अराजकता का है.
2. दूसरा संकट हमारी माताओं-बहनों की असुरक्षा का है, जिनके साथ जघन्य अपराध हो रहे हैं.
3. तीसरा संकट युवाओं में फैल रही अत्यधिक निराशा और व्यापक बेरोजगारी का है.
4. चौथा संकट व्यवस्था में लगातार कम होते भरोसे का है.
5. पांचवां संकट सत्ताधारी दल की स्वार्थी राजनीति का है, जो गरीबों के अधिकारों को छीनती है.

'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ'

पीएम मोदी ने कहा, 'आज जब मैं 'सिंदूर खेला' की धरती पर आया हूं, तो स्वाभाविक रूप से आतंकवाद के खिलाफ भारत के नए संकल्प की चर्चा करूंगा... आतंकवादियों ने हमारी बहनों के सिंदूर को मिटाने का दुस्साहस किया. इसलिए हमारी सेना ने उन्हें सिंदूर की ताकत का एहसास कराया... पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी सकारात्मक नहीं है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब से वह अस्तित्व में आया है, उसने केवल आतंकवाद को ही पोषित किया है... आतंक और नरसंहार पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी विशेषज्ञता है. जब सीधा युद्ध होता है, तो उनकी हार निश्चित होती है. यही कारण है कि पाकिस्तानी सेना आतंकवादियों की मदद लेती है... पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि 'तीन बार घर में घुसकर तुम्हें मारा है'. यह बंगाल टाइगर की धरती से 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है.'

ये भी देखिए: बलूचिस्तान में 'फेक एनकाउंटर' कर रही पाकिस्तानी सेना, बलूचों ने खोला मोर्चा, उड़ गई मुनीर और शहबाज की नींद