सुख चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही... भुज से PM Modi ने पाकिस्तान को दे दी चेतावनी | VIDEO
PM Narendra Modi In Bhuj: भुज की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को सीधी चेतावनी दे दी है कि या तो शांति से रोटी खाओ या फिर मोदी की गोली तो खान के लिए है ही... पीएम मोदी ने पाकिस्तान में आतंकवाद के खत्म करने के लिए वहां के युवाओं को आगे आने की अपील की है.

PM Narendra Modi In Bhuj: गुजरात के भुज पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने वहां से ही पाकिस्तान को खुली चेतावनी दे दी है. उन्होंने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाते हुए शांति जीने और जीने देने की बात भी कही. उन्होंने भारत की धरती से पाकिस्तान के युवाओं से अपील की है कि पाकिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ सरकार और सेना फेल हो चुकी है, इसके लिए पाकिस्तान के युवाओं को ही आगे आना होगा.
पीएम मोदी ने कहा, 'सुख चैन की जिंदगी जियो, रोटी खाओ, वरना मेरी गोली तो है ही.' उन्होंने आगे कहा, 'पाकिस्तान के लोगों को अपने देश को आतंकवाद से मुक्त कराने के लिए आगे आना होगा. उनके युवाओं को आगे आना होगा.'
#WATCH | Bhuj, Gujarat: "... sukh chain ki zindagi jiyo, roti khao, warna meri goli to hai hi...," says PM Narendra Modi.
He further says, "The people of Pakistan need to come forward to get their country rid of terrorism. Their youth will have to come forward...'" pic.twitter.com/v84WxNjTGP— ANI (@ANI) May 26, 2025
'हमारी कार्रवाई से ICU में अब भी पाक एयरबेस'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'हमारी जवाबी कार्रवाई इतनी जोरदार थी कि उनके एयरबेस अभी भी ICU में हैं... यह हमारे बलों की वीरता और बहादुरी थी कि पाकिस्तान ने सफेद झंडा लहराया... हमने उन्हें पहले ही बता दिया था. हमारा लक्ष्य आपका आतंकी ढांचा था. आपको बस चुप रहना था. अब जब आपने गलती की है तो आपको इसके परिणामों से निपटना होगा.'
#WATCH | Bhuj, Gujarat: PM Narendra Modi says, " Our retaliation was so strong that their airbases are still in ICU... It was the valour and bravery of our forces that Pakistan waved the white flag... We had already told them, our target was your terror infrastructure; all you… pic.twitter.com/XxhBZicrh7
सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान जैसा देश आतंकवाद को पर्यटन समझता है और यह दुनिया के लिए एक बड़ा खतरा है.
'कच्छ से मेरा रिश्ता पुराना'
पीएम मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कच्छ के साथ अपने लंबे जुड़ाव को भी याद किया. उन्होंने कहा, 'कच्छ से मेरा रिश्ता पुराना है. कच्छ के लोगों और उनके आत्मविश्वास ने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है. जब नर्मदा का पानी पहली बार कच्छ पहुंचा तो वह दिन कच्छ के लिए दिवाली से कम नहीं था और यह एक अभूतपूर्व उत्सव था. सौभाग्य से आप सभी ने मुझे ऐसा होने का मौका दिया.
पहलगाम हमला और भारत का जवाब
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर 7 मई की सुबह पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों की ओर से 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के निर्णायक सैन्य जवाब के रूप में शुरू किया गया था. हलगाम आतंकी हमले में 26 से ज्यादा पर्यटक मारे गए थे. भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर में आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.
ये भी देखिए: आ गया तेजप्रताप यादव को लेकर पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय का बयान, जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा