BREAKING:
बिहार में 2 चरणों में होंगे चुनाव, 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे       बिहार चुनाव के बाद कितने नंबर पर होगी जन सुराज? चीफ प्रशांत किशोर ने कर दिया ये दावा       जले रनवे ही है तुम्हारी जीत... शहबाज शरीफ के झूठे दावों पर भारत का पलटवार, UNGA में पाकिस्तान को जमकर धोया       क्या आपके प्राइवेट फोटोज हो रहे हैं ऑनलाइन लीक? अब इसे खूद रोकेगा Google, जानिए कैसे       क्या बनने जा रहा 'इस्लामिक नाटो'? सऊदी अरब-पाकिस्तान रक्षा समझौता - भारत के लिए क्या है इसका मतलब?       क्या है मालदीव का नया मीडिया कानून और इसे लेकर पत्रकार और विपक्ष क्यों कर रहे हैं विरोध?       क्या सॉफ्टवेयर हटा सकता है मतदाताओं के नाम, राहुल गांधी के दावों में कितना है दम?       हिंडनबर्ग की रिपोर्ट साबित हुई झूठी, SEBI ने अडानी ग्रुप को दिया क्लीन चिट - 'सभी ट्रांजैक्शन वैध और पारदर्शी'       बिहार में युवाओं को मिलेगा ₹1000 महीना, चुनाव से पहले CM नीतीश को तोहफा, जानिए कौन उठा सकता है लाभ       महंगी गाड़ियां, सेक्स और करोड़ों की कमाई... चीन में बौद्ध भिक्षुओं के घोटाले उजागर      

आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे... पहलगाम टेरर अटैक पर मोदी के एलान से पड़ोसी पाकिस्तान में मची खलबली

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकल्प लेते हुए कहा कि भारत आतंकवादियों का धरती के अंत तक पीछा करेगा.

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार की धरती से देश और दुनिया को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि भारत न सिर्फ आतंकवादियों की पहचान करेगा, बल्कि उन्हें सजा दिलाकर रहेगा. चाहे वे धरती के किसी भी कोने में छिपे हों. पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इस हमले का लिंक पाकिस्तान से जुड़ा बताया गया. 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आज बिहार की धरती पर मैं पूरी दुनिया से कहता हूं, भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उनका पता लगाएगा और उन्हें दंडित करेगा. हम उन्हें धरती के छोर तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी.'

'पूरा देश दुखी है'

उन्होंने इस हमले को लेकर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि देश न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. उन्होंने कहा, '22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिस क्रूरता से आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उससे पूरा देश दुखी है.'

'आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी'

पीएम मोदी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा, 'इन आतंकवादियों और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी... अब आतंक की बच्ची-कुच्ची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.'

उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह सिर्फ भारत की नहीं, बल्कि मानवता की लड़ाई है, और पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. पीएम मोदी ने कहा, 'मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का धन्यवाद करता हूं जो हमारे साथ खड़े हैं.' प्रधानमंत्री के इस बयान को देश के आतंकवाद के खिलाफ 'जीरो टॉलरेंस' नीति के रूप में देखा जा रहा है. 

ये भी देखिए: SAARC वीज़ा एग्ज़ेम्प्शन स्कीम क्या है, जिसे पहलगाम टेरर अटैक के बाद भारत ने किया रद्द? जानिए पाकिस्तान पर इसका कितना पड़ेगा असर

Tags: