BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

कौन हैं झारखंड के तीन सबसे बड़े दुश्मन? प्रधानमंत्री मोदी ने जमशेदपुर में कर दिया बड़ा खुलासा

Jharkhand Assembly election: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया और झामुमो पर बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़ा होने का आरोप लगाया है.

Jharkhand Assembly election: झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार यानी 15 सितंबर 2024 को जमशेदपुर (Jamshedpur) के गोपाल मैदान में भाजपा परिवर्तन महारैली को संबोधित करते हुए भाजपा के चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने झामुमो, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) को झारखंड का तीन सबसे बड़ा दुश्मन बताया. पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि इस देश में सबसे बेईमान और सबसे भ्रष्ट पार्टी और परिवार कांग्रेस है. 

पीएम मोदी ने कहा, 'इस देश में सबसे भ्रष्ट परिवार और पार्टी कांग्रेस है. भ्रष्टाचार की सभी धाराएं वहीं से निकलती हैं और ये जेएमएम के लोग भी कांग्रेस स्कूल ऑफ करप्शन नामक उसी स्कूल से प्रशिक्षण लेते हैं.' उन्होंने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा भी उठाया और आरोप लगाया कि झामुमो बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा, झारखंड में घुसपैठ सबसे बड़ा मुद्दा है. हाल ही में झारखंड उच्च न्यायालय ने घुसपैठ की जांच के आदेश दिए हैं, लेकिन झामुमो सरकार यह मानने को तैयार नहीं है कि घुसपैठ हो रही है. संथाल परगना और कोहलान क्षेत्र बांग्लादेशी रोहिंग्या से प्रभावित है. इस क्षेत्र में जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है. संथाल परगना में आदिवासी आबादी घट रही है. जमीनों पर कब्जा हो रहा है. घुसपैठिए जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं और बेटियों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.'

घुसपैठिए और कट्टरपंथी जेएमएम पर कर रहे हैं भी कब्जा 

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'ये घुसपैठिए और कट्टरपंथी जेएमएम पर भी कब्जा कर रहे हैं. इनके लोग झारखंड मुक्ति मोर्चा में भी घुस गए हैं. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि कांग्रेस का भूत जेएमएम में घुस गया है. जब कांग्रेस का भूत किसी पार्टी में घुस जाता है तो तुष्टिकरण उस पार्टी का एकमात्र एजेंडा बन जाता है. नरेंद्र मोदी ने वहां के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में झामुमो और कांग्रेस को वोट न देने का आग्रह किया. उन्होंने दावा किया कि झामुमो ने आदिवासियों के वोटों से अपनी राजनीति चमकाई और आज वे उन लोगों के साथ खड़े हैं जिन्होंने आदिवासियों की वन भूमि पर कब्जा कर रखा है. 

पीएम मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री पर चंपई सोरेन को लेकर भी बात की है, जो हाल ही में झामुमो छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए हैं. पीएम मोदी ने कहा, 'हमने देखा है कि किस तरह चंपई सोरेन को अपमानित किया गया और मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. क्या चंपई सोरेन कोई जनजाति नहीं है? यहां तक कि सीता सोरेन को भी उनके परिवार ने अपमानित किया था.' इस दौरान मंच पर चंपई सोरेन और झामुमो संस्थापक शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन दोनों मौजूद थीं. 

झामुमो ने सिर्फ राज्य और सेना की जमीनें लूटी

सिपाही भर्ती के दौरान अभ्यर्थियों की मौत पर राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राज्य सरकार की खराब व्यवस्था के कारण 15 युवाओं की मौत हो गई. उन्होंने वादा किया कि जब झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी तो इस मामले की गहन जांच की जाएगी. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों में झामुमो ने सिर्फ राज्य और सेना की जमीन लूटने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग देश और झारखंड के खजाने को लूटने के लिए जिम्मेदार हैं. 

पीएम मोदी के दौरे के साथ ही भाजपा कोल्हान क्षेत्र में वापसी करने की पूरी कोशिश कर रही है, जहां 14 विधानसभा सीटें हैं, जिनमें से 9 अनुसूचित जनजाति (ST) और 1 अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है, शेष चार सीटें सामान्य सीटें हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में कोल्हान में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी. यहां की ज्यादातर सीटों पर झामुमो और कांग्रेस का कब्जा है. चंपई सोरेन को कोल्हान टाइगर के नाम से भी जाना जाता है. 

झारखंड दौरे से पहले दिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाई और रांची से 20,000 प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (PMAY-G) लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित करने के अलावा 650 करोड़ रुपये की कई अन्य रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी. हालांकि कार्यक्रम टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया था, लेकिन भारी बारिश के कारण उनका हेलीकॉप्टर खराब दृश्यता और खराब मौसम के कारण उड़ान नहीं भर सका. यहां तक कि जमशेदपुर में उनका रोड शो भी भारी बारिश और लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. बाद में पीएम मोदी सड़क मार्ग से जमशेदपुर गए.

ये भी देखिए: CM Arvind Kejriwal दो दिनों बाद देंगे इस्तीफा, कौन होगा राजधानी का अगला सीएम?