BREAKING:
₹1 में BSNL का फ्रीडम धमाका! अनलिमिटेड कॉल, रोज़ 2GB डाटा और 100 SMS फ्री       पाकिस्तान से प्यार और भारत से तकरार! यही है ट्रम्प की दोहरी चाल, 69 देशों पर लगाया भारी टैरिफ, देखिए पूरी लिस्ट       1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस डील पर पेनल्टी लागू! ट्रम्प के एक्शन से भारत के व्यापार पर कैसे पड़ेगा असर?       क्या सच में 2 अगस्त को पूरी दुनिया भर में छा जाएगा अंधेरा? वायरल दावे की पड़ताल में निकला सच       लापरवाही या भ्रष्टाचार! बिहार में ₹70,877 करोड़ की सरकारी रकम का कोई लेखा-जोखा नहीं, पढ़िया पूरी CAG रिपोर्ट       पाकिस्तान में किसानों ने खोला मोर्चा, टेंशन में आई सरकार, जानिए क्या है पूरा मामला?       AltBalaji, Ullu समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स पर लगा बैन, अश्लील कंटेंट पर सरकार की सख्त कार्रवाई       हवाई अड्डे, शिक्षा, अस्पताल... मालदीव के लिए भारत कैसे एक बेहतरीन पड़ोसी के तौर पर उभरा?       1 अगस्त से बदल जाएंगे UPI के नियम, जानिए क्या होंगे नए बदलाव और आप पर इसका क्या पड़ेगा असर       डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाश! ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े ले उड़े 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना      

'Tejashwi Yadav को इतिहास-भूगोल का ज्ञान नहीं', हिमंत को योगी का चाइनीज़ वर्जन बता चौतरफा फंसे पूर्व डिप्टी सीएम

Tejashwi Yadav vs Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जुम्मा ब्रेक विधानसभा स्थगन को रद्द करने का निर्णय हिंदू और मुस्लिम नेताओं सहित सभी विधायकों का है. इस पर तेजस्वी यादव ने उन्हें योगी का चाइनीज़ वर्जन बताया.

Tejashwi Yadav vs Himanta Biswa Sarma: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को योगी का चाइनीज़ वर्जन बताया है. ऐसे में पहले से ही पूर्वोत्तर भारत के लोग को देश के अन्य हिस्सों में चाइनीज़ कहे जाने पर आहत थे, जिसमें तेजस्वी यादव के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. तेजस्वी ने ये बयान हिमंत के उस फैसले के जवाब में दिया था जिसमें जुमे की नमाज के लिए विधानसभा सत्र को दो घंटे के लिए स्थगित करने की प्रथा को खत्म करने वाला कदम असम सरकार ने उठाया है. 

तेजस्वी यादव ने कहा, 'असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने एवं 'योगी का चाइनीज़ वर्जन' बनने के प्रयास में जानबुझकर मुसलमानों को परेशान करने वाले कृत्य करते रहते है. BJP के लोगों ने नफ़रत फैलाने, मोदी-शाह का ध्यान आकृष्ट करने एवं समाज में धुर्वीकरण करने के लिए मुसलमान भाइयों को सॉफ्ट टारगेट बना लिया है.  देश की आजादी में RSS छोड़ सभी धर्मों के लोगों का हाथ है. हमारे मुसलमान भाइयों ने देश को आजादी दिलाने में कुर्बानियां दी है और हम लोग जब तक है, तब तक कोई माई का लाल उनका बाल बांका नहीं कर सकता है.'

'तेजस्वी यादव को इतिहास और भूगोल का ज्ञान नहीं'

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मामले को लेकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने असम के मुख्यमंत्री को सिर्फ इसलिए चीनी करार दिया क्योंकि वह पूर्वोत्तर से हैं. एन बीरेन सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'ऐसा लगता है कि INDI गठबंधन अज्ञानी नस्लवादियों के एक समूह से बना है, जिन्हें हमारे देश के इतिहास और भूगोल के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सबसे पहले सैम पित्रोदा ने ऐसा किया. अब तेजस्वी यादव उत्तर पूर्व के लोगों के प्रति नस्लवादी हैं. हिमंत को सिर्फ़ इसलिए "चीनी" कहा जा रहा है क्योंकि वे उत्तर पूर्व से हैं। हम भी देश के बाकी हिस्सों की तरह ही भारतीय हैं और हमें इसे साबित 

'डिप्टी सीएम रहते तेजस्वी ने 4 घंटे का ब्रेक क्यों नहीं दिया?'

हिमंत बिस्वा सरमा ने भी तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने तेजस्वी पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा, 'तेजस्वी यादव मेरी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन मैं उनसे पूछना चाहता हूं... क्या बिहार में ऐसी कोई प्रथा है? आपको बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते हुए नमाज के लिए चार घंटे का ब्रेक लागू करना चाहिए था. उपदेश देने से पहले इसका अभ्यास करें. उन्होंने कहा कि इस निर्णय की आलोचना केवल असम के बाहर हो रही है, जबकि राज्य के विधायकों ने विकास के लिए काम करने की प्रतिबद्धता दिखाई है. 

ये भी देखिए: Kangna Ranaut: 'देश में बस 3 जातियां हैं', जाति जनगणना पर कंगना रनौत, कांग्रेस ने बयान पर कसा तंज