BREAKING:
PM मोदी–मेलोनी की दोस्ताना मुलाकात ने लूटी सुर्खियां, G20 समिट में दिखी अनोखी बॉन्डिंग | देखिए VIDEO       बिहार चुनाव 2025 में NDA की प्रचंड जीत पर CM Nitish Kumar ने क्या कहा? सूबे में रिकॉर्ड वोटिंग ने बदला समीकरण       'जनता ने दिया नया MY फॉर्मुला- Mahila और Youth', बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर दिल्ली से गरजे PM Modi       महिलाओं के लिए ₹10,000, फ्री बिजली, बढ़ी पेंशन... मोदी की चेतावनी और नीतीश के 'तिहरे दांव' ने कैसे दिलाई जीत?       बिहार की सबसे बड़ी पार्टी से लेकर करारी शिकस्त तक... RJD 20 साल बाद कैसे पहुंची सबसे बुरे दौर में?       बिहार चुनाव 2025 में 'महिला शक्ति' कैसे बनी किंगमेकर? NDA की लगा दी नैया पार       टाइगर अभी ज़िंदा है! बिहार चुनाव में नीतीश कुमार कैसे बने सबसे बड़े विनर?       लाल किले कार ब्लास्ट से हिली राजधानी, देखिए दिल्ली में पिछले 28 साल के बड़े धमाके की पूरी LIST       दिल्ली में दहशत! लाल किले के पास कार में धमाका, 8 की मौत, हाई अलर्ट पर राजधानी, प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या देखा?       ट्रेनिंग कैंप में 10 मिनट देर से पहुंचे राहुल गांधी, फिर मंच पर ही मिली ये सजा, देखते रह गए लोग      

Champai Soren: झारखंड चुनाव से पहले BJP का बड़ा गेम प्लान! 30 अगस्त को BJP के हो जाएंगे चंपई सोरेन, 14 सीटों पर है सीधा प्रभाव

Champai Soren: चंपई सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ सोमवार देर रात नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके साथी ही बीजेपी में शामिल होने का एलान किया.

Champai Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के दिग्गज नेता और मंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. अपनी ही पार्टी से असंतुष्ट चंपई ने बताया कि उन्हें पार्टी से अलग होना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने पार्टी में रहकर अपमान का घूंट पिया है. दो महीने से भी कम समय पहले कथित भूमि घोटाले में जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन की वापसी के लिए उन्हे झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. ये सब बिना उनके मन के किया गया था. 

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल होंगे.' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी लोबिन हेमब्रोम के साथ पार्टी में शामिल होंगे. भाजपा ने औपचारिक रूप से चंपई सोरेन को दिन में अपने पाले में आमंत्रित किया.

सीएम हिमंत करेंगे झारखंड राजनीति को सेट

सीएम हिमंत ने इससे पहले रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मैं चाहता हूं कि चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हों. अब वह दिल्ली में हैं... देखते हैं... उनसे बात करने की कोशिश करेंगे. वैसे भी, मैं पिछले 5-6 महीनों से उनसे बातचीत कर रहा था, लेकिन वह राजनीतिक नहीं थी. मुझे लगता है कि अब उनके साथ कुछ राजनीतिक बातचीत करने का समय आ गया है.'

14 विधानसभा सीट है चंपई सोरेन के हाथ

चंपई सोरेन 2 फरवरी से 3 जुलाई तक पांच महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने ने 20 अगस्त को अपनी पार्टी और नेतृत्व के प्रति असंतोष व्यक्त किया था. वह 23 अगस्त को दिल्ली से सरायकेला लौटे थे और कोल्हान संभाग के खरसावां, चाईबासा और सरायकेला विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे थे. इन 14 विधानसभा सीटों पर सोरेन का काफी प्रभाव है. छह बार के विधायक चंपई सोरेन 1991 से सरायकेला से जीतते आ रहे हैं, जब वे 1995 में पहली बार निर्दलीय के रूप में विधायक बने थे. 

ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने मुंबई में खरीदा आलिशान ऑफिस स्पेस, BJP सासंद ने खर्च किए इतने करोड़