BREAKING:
टिफ़नी फ़ॉन्ग कौन हैं, जिससे एलन मस्क के 15वें बच्चे को पैदा करने से किया इनकार? अब पड़ रहा है मंहगा       बेंगलुरु के शख्स ने 50 करोड़ में खरीदा 'Okami', अब ED पड़ी पीछे, क्या है इस अमेरिकी वुल्फडॉग की खासियत?       10,000 लोग, गंदी भाषा, घातक हथियार, बेकाबू भीड़... हिंसा के दिन मुर्शिदाबाद में क्या हुआ था? रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे       क्या आप भी BluSmart पर नहीं कर पा रहे Cab Booking? जानिए SEBI ने बड़े घोटाले पर कैसे लिया एक्शन       3 महीनों में 25 लोगों की गई जान, पहाड़ों के बीच मेघालय का खूबसूरत हाईवे बन रहा मौत का कुआं       इंस्टाग्राम पर दोस्ती, अफेयर, पकड़ी गई आशिकी और फिर पति का कत्ल... यूट्यूबर रविना और सुरेश की खौफनाक कहानी       क्या अब दिल्ली की सड़कों पर नहीं दिखेगा CNG ऑटोरिक्शा? परिवहन मंत्री ने बताई सच्चाई, नई EV नीति का समझिए पूरा गणित       दिल्ली में कांग्रेस-RJD की बैठक से बिहार चुनाव में किस ओर मुड़ेगा INDIA Bloc का रास्ता? जानिए मीटिंग में क्या खास       सीमा पार से आए लोगों ने किया मुर्शिदाबाद हिंसा... TMC नेता कुणाल घोष का बड़ा बयान- बांग्लादेशी स्टाइल में हुए हमले       NDA से वफादारी के बदले मिला अन्याय... चिराग के चाचा पशुपति पारस का छलका दर्द, बिहार चुनाव को लेकर बताया अपना मास्टरप्लान      

Champai Soren: झारखंड चुनाव से पहले BJP का बड़ा गेम प्लान! 30 अगस्त को BJP के हो जाएंगे चंपई सोरेन, 14 सीटों पर है सीधा प्रभाव

Champai Soren: चंपई सोरेन ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ सोमवार देर रात नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके साथी ही बीजेपी में शामिल होने का एलान किया.

Champai Soren: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के दिग्गज नेता और मंत्री चंपई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी ज्वॉइन करने जा रहे हैं. अपनी ही पार्टी से असंतुष्ट चंपई ने बताया कि उन्हें पार्टी से अलग होना पड़ेगा क्योंकि उन्होंने पार्टी में रहकर अपमान का घूंट पिया है. दो महीने से भी कम समय पहले कथित भूमि घोटाले में जमानत मिलने के बाद हेमंत सोरेन की वापसी के लिए उन्हे झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था. ये सब बिना उनके मन के किया गया था. 

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी और असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे देश के एक प्रतिष्ठित आदिवासी नेता चंपई सोरेन ने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. वह 30 अगस्त को रांची में आधिकारिक रूप से बीजेपी में शामिल होंगे.' मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के सहयोगी लोबिन हेमब्रोम के साथ पार्टी में शामिल होंगे. भाजपा ने औपचारिक रूप से चंपई सोरेन को दिन में अपने पाले में आमंत्रित किया.

सीएम हिमंत करेंगे झारखंड राजनीति को सेट

सीएम हिमंत ने इससे पहले रांची में मीडिया से बात करते हुए कहा था, 'मैं चाहता हूं कि चंपई सोरेन भाजपा में शामिल हों. अब वह दिल्ली में हैं... देखते हैं... उनसे बात करने की कोशिश करेंगे. वैसे भी, मैं पिछले 5-6 महीनों से उनसे बातचीत कर रहा था, लेकिन वह राजनीतिक नहीं थी. मुझे लगता है कि अब उनके साथ कुछ राजनीतिक बातचीत करने का समय आ गया है.'

14 विधानसभा सीट है चंपई सोरेन के हाथ

चंपई सोरेन 2 फरवरी से 3 जुलाई तक पांच महीने तक झारखंड के मुख्यमंत्री रहे. उन्होंने ने 20 अगस्त को अपनी पार्टी और नेतृत्व के प्रति असंतोष व्यक्त किया था. वह 23 अगस्त को दिल्ली से सरायकेला लौटे थे और कोल्हान संभाग के खरसावां, चाईबासा और सरायकेला विधानसभा सीटों का दौरा कर रहे थे. इन 14 विधानसभा सीटों पर सोरेन का काफी प्रभाव है. छह बार के विधायक चंपई सोरेन 1991 से सरायकेला से जीतते आ रहे हैं, जब वे 1995 में पहली बार निर्दलीय के रूप में विधायक बने थे. 

ये भी देखिए: Kangana Ranaut ने मुंबई में खरीदा आलिशान ऑफिस स्पेस, BJP सासंद ने खर्च किए इतने करोड़